ETV Bharat / state

भागलपुर: संविदा कर्मियों का दूसरे दिन भी हड़ताल जारी, मांगे पूरी करने की अपील

संविदा कर्मी के हड़ताल पर चले जाने से कोरोना जांच प्रभावित हो रहा है. जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी हो गई है. ऐसे में कोरोना जांच कराने आए दर्जनों लोगों को वापस जाना पड़ रहा है. 

Contract workers strike
संविदा कर्मियों का हड़ताल
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 3:27 PM IST

भागलपुर: बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ की ओर से भागलपुर जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के सामने लगातार दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन किया. संविदा कर्मी अपनी 17 सूत्री मांग को लेकर रविवार से ही हड़ताल पर हैं. हड़ताल का नेतृत्व संविदा कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष विनय उपाध्याय ने किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. हड़ताली कर्मियों ने जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में ताला भी जड़ दिया है.

संविदा कर्मियों का हड़ताल
संविदा संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार राज्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर पूरे राज्य भर में लगातार दूसरे दिन संविदा कर्मी हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तब तक हम लोग हड़ताल जारी रखेंगे. 1 महीने पहले संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर गए थे. लेकिन कोरोना को देखते हुए उस समय स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के आश्वासन के बाद वापस लौट आए थे. वहीं, एक महीने बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने संविदा स्वास्थ्य कर्मी की मांग पर कोई विचार नहीं किया है. जिस कारण संविदा स्वास्थ्य कर्मी दोबारा हड़ताल पर गए हैं.

हड़ताल से मरीजों को हो रही परेशानी
संविदा कर्मी के हड़ताल पर जाने से इमरजेंसी में आए गंभीर मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मियों ने कई सालों से लंबित मांगों के लिए सरकार को लिखित और मौखिक माध्यम से जानकारी दी है. लेकिन अब तक सरकार की ओर से इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया. जिसकी वजह से कर्मियों ने 13 जुलाई से 19 जुलाई तक अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया था. वहीं, एक बार फिर से मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है.

भागलपुर: बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ की ओर से भागलपुर जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के सामने लगातार दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन किया. संविदा कर्मी अपनी 17 सूत्री मांग को लेकर रविवार से ही हड़ताल पर हैं. हड़ताल का नेतृत्व संविदा कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष विनय उपाध्याय ने किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. हड़ताली कर्मियों ने जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में ताला भी जड़ दिया है.

संविदा कर्मियों का हड़ताल
संविदा संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार राज्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर पूरे राज्य भर में लगातार दूसरे दिन संविदा कर्मी हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तब तक हम लोग हड़ताल जारी रखेंगे. 1 महीने पहले संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर गए थे. लेकिन कोरोना को देखते हुए उस समय स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के आश्वासन के बाद वापस लौट आए थे. वहीं, एक महीने बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने संविदा स्वास्थ्य कर्मी की मांग पर कोई विचार नहीं किया है. जिस कारण संविदा स्वास्थ्य कर्मी दोबारा हड़ताल पर गए हैं.

हड़ताल से मरीजों को हो रही परेशानी
संविदा कर्मी के हड़ताल पर जाने से इमरजेंसी में आए गंभीर मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मियों ने कई सालों से लंबित मांगों के लिए सरकार को लिखित और मौखिक माध्यम से जानकारी दी है. लेकिन अब तक सरकार की ओर से इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया. जिसकी वजह से कर्मियों ने 13 जुलाई से 19 जुलाई तक अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया था. वहीं, एक बार फिर से मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.