भागलपुर: जिले के कहलगांव स्टेशन चौक के पास जनरल स्टोर की दुकान शुभ राज प्रतिष्ठान में शार्ट सर्किट से आग लग गई. घटना शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे की है. जिससे दुकान का 50 लाख का सामान जलकर खाक हो गया. दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख पड़ोसी ने दुकान के मालिक शुभराज को मोबाइल पर सूचना दी.
जीवन-यापन का खड़ा हो गया है संकट
सूचना के बाद दुकान मालिक मौके पर पहुंचा और फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर बिहार अग्निशामक विभाग और एनटीपीसी के फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ी मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद करीब 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आग लगने से करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है. इससे जीवन-यापन पर संकट खड़ा हो गया है. वहीं, आग बुझाने गए एनटीपीसी सीआईएसएफ के 3 जवान आंशिक रूप से घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दुकान का सारा सामान हो गया राख
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह शुभ राज प्रतिष्ठान के दो मंजिले दुकान से जलने की दुर्गंध आ रही थी. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो देखा कि दुकान के अंदर से जलने की गंध आ रही थी और दुकान से धुंआ निकल रहा था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दुकान के मालिक को फोन किया. जब तक दुकान मालिक अपने दुकान पर पहुंच पाता तब तक दुकान के अंदर रखा सारा सामान राख हो गया था. वहीं, सीओ, बीडीओ और पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे.