ETV Bharat / state

घंटों मेहनत करने के बाद भी बैंक में चोरी नहीं कर सके अपराधी, वारदात CCTV में कैद

करीब 3 बजकर 27 मिनट पर चोर बैंक के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे. उनके चेहरे खुले रहने से सभी के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए.

author img

By

Published : Jul 18, 2019, 9:57 PM IST

पुलिस को घटना बताती शाखा प्रबंधक

भागलपुर: नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के साहू परबत्ता गांव में अज्ञात चोरों ने यूको बैंक और उसके बगल में स्थित मनोज साहू के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बैंक के सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीरें कैद हो गई है. चोर तीन की संख्या में आए थे.

चोरी करने में रहे विफल
यूको बैंक और बगल के घर में एक साथ हुई चोरी की घटना ने गांव के लोगों की नींद उड़ा दी. चोर बैंक में चोरी करने के लिए घुसे, लेकिन पैसा हाथ नहीं लगा. करीब डेढ़ घंटे तक चोर वहां चोरी का प्रयास करते रहे.

बैंक के बगल में की चोरी
हालांकि बैंक के बगल में मनोज साहू के घर से कीमती सामानों की चोरी की संभावना जताई जा रही है. मनोज साहू पूरे परिवार के साथ मुंबई में रहते है. उनके घर में हुई चोरी की सूचना उन्हें दी गई है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरी की वारदात
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
करीब 3 बजकर 27 मिनट पर चोर बैंक के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे. उनके चेहरे खुले रहने से सभी के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. तीन की संख्या में चोर बैंक के अंदर घुसे. बैंक के अंदर सीसीटीवी कैमरा देख तीनों बाहर निकले. फिर अपना चेहरा ढ़क कर दोबारा अंदर घुसे और बैंक में पैसे ढूढने लगे. चोरों ने बैंक के पांच ताले तोड़े, लेकिन पैसे उनके हाथ नहीं लगे. सुबह होने के कारण सभी निराश होकर बैंक से निकलकर भाग गए.

बैंक में चोरी होने के पहले हुई घर में चोरी
सीसीटीवी फुटेज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने बैंक में घुसने से पहले बगल वाले घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा. बैंक मैनेजर के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है.

भागलपुर: नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के साहू परबत्ता गांव में अज्ञात चोरों ने यूको बैंक और उसके बगल में स्थित मनोज साहू के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बैंक के सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीरें कैद हो गई है. चोर तीन की संख्या में आए थे.

चोरी करने में रहे विफल
यूको बैंक और बगल के घर में एक साथ हुई चोरी की घटना ने गांव के लोगों की नींद उड़ा दी. चोर बैंक में चोरी करने के लिए घुसे, लेकिन पैसा हाथ नहीं लगा. करीब डेढ़ घंटे तक चोर वहां चोरी का प्रयास करते रहे.

बैंक के बगल में की चोरी
हालांकि बैंक के बगल में मनोज साहू के घर से कीमती सामानों की चोरी की संभावना जताई जा रही है. मनोज साहू पूरे परिवार के साथ मुंबई में रहते है. उनके घर में हुई चोरी की सूचना उन्हें दी गई है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरी की वारदात
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
करीब 3 बजकर 27 मिनट पर चोर बैंक के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे. उनके चेहरे खुले रहने से सभी के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. तीन की संख्या में चोर बैंक के अंदर घुसे. बैंक के अंदर सीसीटीवी कैमरा देख तीनों बाहर निकले. फिर अपना चेहरा ढ़क कर दोबारा अंदर घुसे और बैंक में पैसे ढूढने लगे. चोरों ने बैंक के पांच ताले तोड़े, लेकिन पैसे उनके हाथ नहीं लगे. सुबह होने के कारण सभी निराश होकर बैंक से निकलकर भाग गए.

बैंक में चोरी होने के पहले हुई घर में चोरी
सीसीटीवी फुटेज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने बैंक में घुसने से पहले बगल वाले घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा. बैंक मैनेजर के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है.

Intro:साहू परबत्ता यूको बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास, बगल के एक घर मे भी हुई चोरी

,, बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरो की तस्वीरें, तीन की संख्या में थे चोर

,, बैंक के मेन गेट का ताला तोड़कर बैंक में घुसे थे सभी चोर

,, ताला तोड़कर 3:27 बजे बैंक के अंदर घुसे चोर, पांच बजे सुबह बाहर निकले

,, शाखा प्रबंधक के आवेदन पर परबत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज


नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के साहू परबत्ता गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने यूको बैंक परबत्ता शाखा एवं बैंक के बगल स्थित मनोज साहू के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यूको बैंक में चोर चोरी करने के लिए प्रवेश तो किया लेकिन उसे पैसे हाथ नहीं लगे. लेकिन मनोज साहू के घर के कीमती सामान की चोरी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. मनोज साहू पूरे परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. उनके घर मे हुई चोरी की सूचना उन्हें दे दी गई है. उनके घर से चोरो ने क्या चोरी किया है उनके आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. हालांकि बैंक एवं बैंक के बगल स्थित घर मे हुई चोरी के संबंध में बैंक के शाखा प्रबंधक के सिम्मी कुमारी के द्वारा दिए गए आवेदन पर परबत्ता पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है. साहू परबत्ता में मंगलवार की रात को यूको बैंक एवं बगल के घर मे एक साथ हुई चोरी की घटना ने गांव के लोगो को नींद उड़ा दी है. सुबह जैसे ही लीगो को जानकारी मिली कि बैंक और बगल के मनोज साहू के घर मे चोरी हुई है. लोगों भीड़ वहां जमा हो गई. बैंक एवं घर मे एक साथ चोरी की सूचना मिलने पर परबत्ता पुलिस भी मौके पर पहुचीं और मामले की छानबीन शुरू की. चोर बैंक के मेन गेट का ताला तोड़ कर अंदर धुसे थे. करीब 3:27 मिनट पर चोर बैंक के अंदर धुसे. चोर के चेहरे खुले रहने से सभी के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. तीन की संख्या में चोर बैंक के अंदर घुसे बैंक के अंदर सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद तीनों बाहर निकले. इसके बाद तीनों चोरों ने अपने चेहरे को गमछे से ढक कर अंदर घुसे ओर बैंक में पैसे ढूढने लगे. इस दौरान चोरो ने बैंक में रखे दस्तावेज को भी इधर उधर किया. चोरो ने बैंक के अलग अलग कुल पांच ताले तोड़े लेकिन चोरो को पैसे नहीं मिले. सुबह के पांच बजे सभी चोर निराश होकर बैंक से निकल कर भागे. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि चोर बैंक में चोरी करने के लिए जाने से पहले ही बगल के मनोज साहू के घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया. मनोज साहू के घर मे भी चोर घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया था. चोरो ने पूरे घर के अलमीरा व लॉकर को तोड़ दिया था. घर के समान यात्र तत्र बिखरे हुए थे।शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक से पैसे की चोरी नहीं हुई है. चोर बैंक के अंदर घुस कर चोरी का प्रयास कर रे थे लेकिन चोरो को पैसे नहीं मिले. वहीं परबत्ता थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. चोरो की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त हुई. पुलिस चोर की गिरफ्तारी के लिए छपेमारी कर रही है.


,, जब सुबह लोग बैंक के पास से गुजर रहे थे तो बैंक का टूट देखा ताला

बुधवार की सुबह जब लोग बैंक के सामने से गुजर रहे थे तो बैंक का ताला टूटा हुआ पाया. इसके बाद वहां अगल बगल के लोग भी जमा हुए. वही मनोज साहू के परिवार के लोग जब अपने घर से निकले तो मनोज साहू के घर का भी ताला टूटा हुआ पाया. इसके बाद स्थानीय लोगो ने बैंक के शाखा प्रबंधक व परबत्ता पुलिस को बैंक व एक घर मे चोरी होने की सूचना दी. मनोज साहू के परिजनों ने भी मुंबई फोन कर मनोज साहू को पूरी घटना से अवगत कराया.

,, लॉकर के नहीं खुला इस लिए बच गए पैसे

चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चोर बैंक के क्रमशः ताला को तोड़ते हुए बैंक के लॉकर के करीब पहुच गए थे. चोरो ने लॉकर को भी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे. बैंक के लॉकर का ताला टूटा जाता तो बैंक से भाड़ी रकम की चोरी होती. करीब डेढ़ घंटे तक चोरो ने यूको बैंक के अंदर बैंक के पैसे की चोरी करने का प्रयास करते रहे. जब चोरो ने देखा कि सुबह हो गई है तो चोर बैंक से निकल कर भागे.Body:जब सुबह लोग बैंक के पास से गुजर रहे थे तो बैंक का टूट देखा ताला

बुधवार की सुबह जब लोग बैंक के सामने से गुजर रहे थे तो बैंक का ताला टूटा हुआ पाया. इसके बाद वहां अगल बगल के लोग भी जमा हुए. वही मनोज साहू के परिवार के लोग जब अपने घर से निकले तो मनोज साहू के घर का भी ताला टूटा हुआ पाया. इसके बाद स्थानीय लोगो ने बैंक के शाखा प्रबंधक व परबत्ता पुलिस को बैंक व एक घर मे चोरी होने की सूचना दी. मनोज साहू के परिजनों ने भी मुंबई फोन कर मनोज साहू को पूरी घटना से अवगत कराया.Conclusion:लॉकर के नहीं खुला इस लिए बच गए पैसे

चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चोर बैंक के क्रमशः ताला को तोड़ते हुए बैंक के लॉकर के करीब पहुच गए थे. चोरो ने लॉकर को भी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे. बैंक के लॉकर का ताला टूटा जाता तो बैंक से भाड़ी रकम की चोरी होती. करीब डेढ़ घंटे तक चोरो ने यूको बैंक के अंदर बैंक के पैसे की चोरी करने का प्रयास करते रहे. जब चोरो ने देखा कि सुबह हो गई है तो चोर बैंक से निकल कर भागे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.