ETV Bharat / state

महागठबंधन में सीटों की शेयरिंग का खुलासा नहीं होने की वजह से उहापोह की स्थिति- अजीत शर्मा

भागलपुर की समस्या के बारे में पूछे जाने पर विधायक ने कहा कि भोलानाथ पुल छोड़कर सारे कामों को किया है. भोलानाथ पुल निर्माण के सारे काम पूरे हो चुके हैं. योजना विभाग में मामला फंसा हुआ है. उसे भाजपा के नेताओं द्वारा फंसाया गया है.

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 1:46 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 10:56 PM IST

अजीत शर्मा
अजीत शर्मा

भागलपुरः बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही विभिन्न दलों के नेता जो टिकट की उम्मीद पाले हुए हैं, वे दिल्ली पटना सहित अन्य पार्टी कार्यालय तक पहुंचे रहे हैं. गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया पहले चरण के मतदान के लिए शुरू हो गयी. वहीं भागलपुर से कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा आश्वस्त हैं कि पार्टी उन्हें भागलपुर से टिकट देगी.

बयान देते अजीत शर्मा
बयान देते अजीत शर्मा

कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा अपने आवास पर ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं, उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि महागठबंधन में सीटों की शेयरिंग अब तक क्लियर नहीं है, जिस वजह से उहापोह की स्थिति है. लेकिन फिर भी इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी.

'भोलानाथ पुल छोड़कर सारे कामों कराए गए'
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पटना इसलिए नहीं गए हैं कि उन्हें पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा कहा गया है कि आप अपने क्षेत्र में जाएं और लोगों से मिलें. अधिक से अधिक वोट से चुनाव जीत कर आऐं, इसलिए पटना नहीं गए हैं.

भागलपुर की समस्या के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भोलानाथ पुल छोड़कर सारे कामों को किया है. भोलानाथ पुल निर्माण के सारे काम पूरे हो चुके हैं. योजना विभाग में मामला फंसा हुआ है. उसे भाजपा के नेताओं द्वारा फंसाया गया है. जबकि भोलानाथ पुल निर्माण के लिए रेल मंत्रालय ने भी एनओसी दे दिया है. उस पुल के निर्माण से शहर के दक्षिणी छोर के ढाई से तीन लाख लोग लाभान्वित होंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सरकार में नहीं होने की वजह से हुआ नुकसान
विधायक ने कहा कि भाजपा को लगता है कि मेरे कार्यकाल में उस पुल का निर्माण हो जाने की वजह से मुझे फायदा हो जाएगा, जिस वजह से पुल के निर्माण में उन लोगों ने मुख्यमंत्री से कहकर फाइल को लटका दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार में नहीं होने की वजह से यहां परेशानी हुई है. लेकिन मैंने यहां की समस्या को विधानसभा में भी उठाया है. जाम की समस्या शहर में प्रमुख है, उसको भी हमने विधानसभा में उठाया. शहर में विभिन्न स्थानों पर फ्लाईओवर निर्माण की बात हमने कही है.

'भागलपुर में हवाई सेवा शुरू की जाएगी'
अजीत शर्मा ने कहा कि भागलपुर में एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज नहीं लगी. साथ ही बुनकरों के लिए सिल्क उद्योग ठप पड़ा हुआ है. जिससे लाखों लोग का रोजगार छिन गया है. उन्होंने कहा कि भागलपुर के सिल्क विश्व विख्यात है. बावजूद सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

अजीत शर्मा ने कहा भागलपुर में हवाई सेवा शुरू नहीं होने के कारण कोई भी बड़ा इंडस्ट्रीज नहीं लगा है. लेकिन इस बार महागठबंधन की सरकार बनते ही भागलपुर में हवाई सेवा शुरू की जाएगी. भागलपुर के बड़े पैमाने पर इंडस्ट्रीज को लगाया जाएगा. साथी यहां के सिल्क उद्योग को विश्व में विख्यात किया जाएगा.

भागलपुरः बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही विभिन्न दलों के नेता जो टिकट की उम्मीद पाले हुए हैं, वे दिल्ली पटना सहित अन्य पार्टी कार्यालय तक पहुंचे रहे हैं. गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया पहले चरण के मतदान के लिए शुरू हो गयी. वहीं भागलपुर से कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा आश्वस्त हैं कि पार्टी उन्हें भागलपुर से टिकट देगी.

बयान देते अजीत शर्मा
बयान देते अजीत शर्मा

कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा अपने आवास पर ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं, उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि महागठबंधन में सीटों की शेयरिंग अब तक क्लियर नहीं है, जिस वजह से उहापोह की स्थिति है. लेकिन फिर भी इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी.

'भोलानाथ पुल छोड़कर सारे कामों कराए गए'
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पटना इसलिए नहीं गए हैं कि उन्हें पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा कहा गया है कि आप अपने क्षेत्र में जाएं और लोगों से मिलें. अधिक से अधिक वोट से चुनाव जीत कर आऐं, इसलिए पटना नहीं गए हैं.

भागलपुर की समस्या के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भोलानाथ पुल छोड़कर सारे कामों को किया है. भोलानाथ पुल निर्माण के सारे काम पूरे हो चुके हैं. योजना विभाग में मामला फंसा हुआ है. उसे भाजपा के नेताओं द्वारा फंसाया गया है. जबकि भोलानाथ पुल निर्माण के लिए रेल मंत्रालय ने भी एनओसी दे दिया है. उस पुल के निर्माण से शहर के दक्षिणी छोर के ढाई से तीन लाख लोग लाभान्वित होंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सरकार में नहीं होने की वजह से हुआ नुकसान
विधायक ने कहा कि भाजपा को लगता है कि मेरे कार्यकाल में उस पुल का निर्माण हो जाने की वजह से मुझे फायदा हो जाएगा, जिस वजह से पुल के निर्माण में उन लोगों ने मुख्यमंत्री से कहकर फाइल को लटका दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार में नहीं होने की वजह से यहां परेशानी हुई है. लेकिन मैंने यहां की समस्या को विधानसभा में भी उठाया है. जाम की समस्या शहर में प्रमुख है, उसको भी हमने विधानसभा में उठाया. शहर में विभिन्न स्थानों पर फ्लाईओवर निर्माण की बात हमने कही है.

'भागलपुर में हवाई सेवा शुरू की जाएगी'
अजीत शर्मा ने कहा कि भागलपुर में एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज नहीं लगी. साथ ही बुनकरों के लिए सिल्क उद्योग ठप पड़ा हुआ है. जिससे लाखों लोग का रोजगार छिन गया है. उन्होंने कहा कि भागलपुर के सिल्क विश्व विख्यात है. बावजूद सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

अजीत शर्मा ने कहा भागलपुर में हवाई सेवा शुरू नहीं होने के कारण कोई भी बड़ा इंडस्ट्रीज नहीं लगा है. लेकिन इस बार महागठबंधन की सरकार बनते ही भागलपुर में हवाई सेवा शुरू की जाएगी. भागलपुर के बड़े पैमाने पर इंडस्ट्रीज को लगाया जाएगा. साथी यहां के सिल्क उद्योग को विश्व में विख्यात किया जाएगा.

Last Updated : Oct 19, 2020, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.