भागलपुर: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जीत का दावा ठोका है. उन्होंने कहा कि वहां हमारी जीत का डंका बजेगा. झारखंड में बीजेपी विजय श्री की ओर जा रही है.
बीजेपी नेता चौबे ने कहा कि झारखंड में जिस तरह से हमारी सरकार ने विकास कार्य किए हैं, उसे हमारी जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के लिए प्रधानमंत्री ने जिस तरह का काम किया है वो अतुलनीय है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हजारों करोड़ों की योजना लेकर पिछले 2 सालों में 6 बार झारखंड जा चुके हैं. हमारी सरकार का नजरिया स्पष्ट है. हमें विकास कार्य करने हैं.
बजेगा जीत का डंका- अश्विनी कुमार चौबे
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की जीत का डंका बजेगा. हमारी जीत निश्चित है. वहां, हम विजय श्री की ओर जा रहे हैं. झारखंड में निश्चित तौर पर हमारी ही सरकार बनेगी.