भागलपुर: जिला प्रशासन इन दिनों काफी सजग दिख रहा है. एसएसपी आशीष भारती शहर के कोतवाली थाना का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लंबित पड़े मामलों की जानकारी ली और जल्द ही निष्पादित करने का आदेश दिया. साथ ही जिन मामलों में त्वरित एक्शन नहीं लिया गया है, उनकी सूची भी मांगी.
पदाधिकारियों से की बातचीत
अपराध नियंत्रण और कार्य अनुसंधान में तेजी लाने के लिए एसएसपी आशीष भारती ने सिटी डीएसपी और अन्य अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा की. लटके पड़े मामलों का जल्द निष्पादन किया जाए और साथी थानों की समस्याओं का भी निराकरण किया जा सके, आदि मसलों पर विचार-विमर्श भी किया. इसके साथ ही कोतवाली थाने को आदर्श थाना बनाने की भी बात हुई.
महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था
महिलाओं की सुविधा को देखते हुए एक हेल्प डेस्क का निर्माण कराया जाएगा, इस डेस्क पर महिला सिपाही कर्मी की तैनाती की जाएगी. इस व्यवस्था से महिला शिकायतकर्ता थाने में अपनी बात बेझिझक बता पाएंगी, इससे महिलाओं को भी सहुलियत होगी. साथ ही बालमित्र थाना को कोतवाली थाने में बनाया जा रहा है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.