नालंदा: अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने शनिवार 16 नवंबर को उत्तरथू पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए बिंद प्रखंड में नामांकन दाखिल किया. यह उनका 7 वां नामांकन है. वे लगातार छह बार से अध्यक्ष हैं. उन्होंने पंचायत के मतदाताओं और ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए इसे अपने प्रति लोगों का स्नेह और विश्वास का परिणाम बताया है.
"उत्तरथू पंचायत के लोग मेरे परिवार के समान हैं. मैं उनके इस स्नेह के लिए तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं. इस बार भी मैं पैक्स चुनाव लड़ रहा हूं. मुझे विश्वास है कि पंचायत के लोग एक बार फिर से मुझे निर्विरोध चुनकर सेवा का अवसर देंगे."- डॉ. जितेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी
सहकारिता क्षेत्र को कार्यों पर चर्चाः नामांकन करने के बाद विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने सहकारिता क्षेत्र में किए गए कार्यों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष के रूप में किसानों और पैक्स अध्यक्षों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया है. चाहे अधिप्राप्ति का मामला हो या किसानों से धान खरीद का, नालंदा में सहकारिता के आंदोलन को मजबूती मिली है.
किसानों का धान का पैसा मिलेः डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि किसानों को धान की बिक्री में किसी प्रकार की दिक्कत न हो. कहा कि, किसानों को पैसा समय पर मिले, इसका प्रयास करते हैं. उन्होंने कहा कि अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक बनने और नालंदा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष के रूप में काम करने का अवसर मिला है.
इसे भी पढ़ेंः 50 हजार रिश्वत लेते धराया सहकारिता पदाधिकारी, पैक्स चुनाव मतदाता सूची से नाम हटाने की थी डील
इसे भी पढ़ेंः बिहार के 6422 पैक्सों में चुनाव, एक क्लिक में जानें पूरी जानकारी