ETV Bharat / state

अवैध संबंध के शक में सनकी पति ने पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला - HUSBAND BEATEN TO DEATH

बांका में सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का किसी गैर मर्द से संबंध थे-

Etv Bharat
पत्नी की पीट-पीटकर हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2024, 10:40 PM IST

बांका : बिहार के बांका में सनकी पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला. मृतक की पहचान कर ली गई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके से आरोपी पति और उसकी सास को हिरासत में ले लिया है.

सनकी पति ने मार डाला : मृतका की मां और पिता सहित मायका से आए अन्य लोगों ने बताया कि ''शुक्रवार की रात उनकी बेटी मायके से पैसे की मांग को लेकर मारपीट करने की बात कही. पुत्री के कहने पर मोबाइल से फोन-पे द्वारा दामाद को तीन हजार रुपये भी दिया. सुबह जब तैयार होकर जब पुत्री से मिलने दामाद के गांव आने लगे तो दामाद ने खुद फोन पर हत्या कर देने की बात कही.''

गैर मर्द से प्रेम प्रसंग का आरोप : इतना सुनते ही मृतका की मां चीखने लगीं कि ''पैसे के लिए हत्यारे दामाद और सास ने पुत्री को मार डाला.'' इधर पुलिस हिरासत में आरोपी पति ने बताया कि ''पत्नी का किसी गैर मर्द से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लाख मना करने के बाद भी कोई असर नहीं पड़ रहा था. इस आवेश में घटना को अंजाम दिया गया.''

दिवाली की छुट्टी में दिल्ली से आया है घर : मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला से साल 2018 में शादी हुई थी. मृतका का दो साल का एक बेटा है. महिला का पति दिल्ली रहकर कमाता था. इधर पत्नी कभी मायके तो कभी ससुराल में रहती थी. दीपावली के 4 दिन पहले वह दिल्ली से अपने घर आया था.

शव का कराया गया पोस्टमार्टम : ससुर ने बताया कि बेटा और पतोहू किसी बात पर अक्सर लड़ते थे. अचानक कैसे ये घटना हुई, इसकी जानकारी नहीं है. इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. दारोगा अमित कुमार ने बताया कि ''पीड़ित पक्ष के लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

ये भी पढ़ें-

बांका : बिहार के बांका में सनकी पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला. मृतक की पहचान कर ली गई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके से आरोपी पति और उसकी सास को हिरासत में ले लिया है.

सनकी पति ने मार डाला : मृतका की मां और पिता सहित मायका से आए अन्य लोगों ने बताया कि ''शुक्रवार की रात उनकी बेटी मायके से पैसे की मांग को लेकर मारपीट करने की बात कही. पुत्री के कहने पर मोबाइल से फोन-पे द्वारा दामाद को तीन हजार रुपये भी दिया. सुबह जब तैयार होकर जब पुत्री से मिलने दामाद के गांव आने लगे तो दामाद ने खुद फोन पर हत्या कर देने की बात कही.''

गैर मर्द से प्रेम प्रसंग का आरोप : इतना सुनते ही मृतका की मां चीखने लगीं कि ''पैसे के लिए हत्यारे दामाद और सास ने पुत्री को मार डाला.'' इधर पुलिस हिरासत में आरोपी पति ने बताया कि ''पत्नी का किसी गैर मर्द से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लाख मना करने के बाद भी कोई असर नहीं पड़ रहा था. इस आवेश में घटना को अंजाम दिया गया.''

दिवाली की छुट्टी में दिल्ली से आया है घर : मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला से साल 2018 में शादी हुई थी. मृतका का दो साल का एक बेटा है. महिला का पति दिल्ली रहकर कमाता था. इधर पत्नी कभी मायके तो कभी ससुराल में रहती थी. दीपावली के 4 दिन पहले वह दिल्ली से अपने घर आया था.

शव का कराया गया पोस्टमार्टम : ससुर ने बताया कि बेटा और पतोहू किसी बात पर अक्सर लड़ते थे. अचानक कैसे ये घटना हुई, इसकी जानकारी नहीं है. इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. दारोगा अमित कुमार ने बताया कि ''पीड़ित पक्ष के लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.