ETV Bharat / state

25 साल के बकाए वेतन में से सिल्क मिलकर्मियों को मिला 6 माह का वेतन, शाहनवाज हुसैन बोले- पाई-पाई चुकाएगी सरकार

बाढ़ से प्रभावित भागलपुर की बंद पड़ी स्पीनिंग सिल्क मिल के कर्मियों के लिए आज का दिन खुशखबरी लेकर आया. रक्षाबंधन के अवसर पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने 25 साल से बकाया कर्मियों को 6 माह के वेतन के चेक दिया. जिससे मिल में कार्यरत कर्मियों और उनके आश्रितों में बकाया मिलने की आस जगी है.

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 8:52 PM IST

भागलपुर: जिले के जीरोमाइल बहादुरपुर स्थित 25 साल से बंद पड़ी स्पिन सिल्क मिल (Spin Silk Mill) के कर्मियों के लिए आज का दिन लकी साबित हुआ. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industry Minister Shahnawaz Hussain) ने मिल के कर्मियों को 25 सालों से बाकी वेतन का 6 महीने का चेक वितरित किया. चेक मिलने से मिल में काम करने वाले और रिटायर्ड कर्मियों के चेहरे पर खुशी दिखी. वहीं, मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बाकी वेतन दिलाये जाने का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार दिल्ली रवाना, सोमवार को जातीय जनगणना को लेकर PM मोदी से मिलेंगे

बता दें कि स्पिन सिल्क मिल में काम करने वाले कर्मियों का करीब 25 साल का वेतन बाकी है. बकाये वेतन की मांग को लगातार मिल कर्मी सरकार से गुहार लगा रहे थे. आज इन कर्मियों को 6 माह का वेतन मिला. जिससे इनकी एक बार फिर से उम्मीद जगी है. मिल में कार्यरत, सेवानिवृत्त और मृतकों के आश्रितों को मिलाकर 300 कर्मियों को 6 माह के वेतन चेक मिला. इसके अलावा 250 कार्यशील बुनकरों को 10 हजार का चेक दिया गया. हालांकि वेतन के इंतजार में कई कर्मचारी दुनिया को छोड़ दिये और कई लोगों ने वेतन मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन 6 महीने का चेक मिलने पर एक बार फिर से सभी की उम्मीद जगी है.

देखें वीडियो

रिटायर्ड कर्मी राजेश कुमार यादव ने कहा कि हमारा 23 साल का बकाया है. लेकिन हमें मात्र 6 महीने का वेतन अभी मिला है और आश्वासन दिया गया है कि बकाया भी मिलेगा. जो बकाया राशि मिली है वो ऊंट के मुंह में जीरा है. अभी 6 पे और 7 पे लागू नहीं हुआ है. लागू होने के बाद हम लोगों का वेतन बढ़ जाएगा.

मैनेजर रह चुके रिटायर्ड कर्मी शशि कुमार चौधरी ने कहा कि अभी तो 6 महीने का बकाया का चेक मिला है. आज खुशी का दिन है, अब आस जगी है कि बाकी पैसा भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें- कैसे एकजुट हो गए पक्ष-विपक्ष? ये जातीय जनगणना है या वोट बैंक की राजनीति?

वहीं, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 25 साल से कर्मी को वेतन नहीं मिला था. उन्हें आज हमने 6 महीने का चेक दिया है. करीब एक करोड़ रुपए के चेक का आज वितरण किया गया है. जो कर्मी मिल में काम कर रहे थे, उनकी पाई-पाई सरकार चुकाएगी. बिहार सरकार एक भी पैसा नहीं रखेगी. आज यहां के बुनकर और स्पिन मिल में काम करने वाले कर्मियों के लिए बड़ा दिन है. इसके अलावा कार्यशील पूंजी के लिए बुनकरों को भी 10-10 हजार का चेक दिया गया है. बाढ़ में जिन बुनकरों का कारखाना और हैंडलूम डूब गया है. उनकी चिंता बिहार सरकार करेगी.

भागलपुर: जिले के जीरोमाइल बहादुरपुर स्थित 25 साल से बंद पड़ी स्पिन सिल्क मिल (Spin Silk Mill) के कर्मियों के लिए आज का दिन लकी साबित हुआ. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industry Minister Shahnawaz Hussain) ने मिल के कर्मियों को 25 सालों से बाकी वेतन का 6 महीने का चेक वितरित किया. चेक मिलने से मिल में काम करने वाले और रिटायर्ड कर्मियों के चेहरे पर खुशी दिखी. वहीं, मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बाकी वेतन दिलाये जाने का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार दिल्ली रवाना, सोमवार को जातीय जनगणना को लेकर PM मोदी से मिलेंगे

बता दें कि स्पिन सिल्क मिल में काम करने वाले कर्मियों का करीब 25 साल का वेतन बाकी है. बकाये वेतन की मांग को लगातार मिल कर्मी सरकार से गुहार लगा रहे थे. आज इन कर्मियों को 6 माह का वेतन मिला. जिससे इनकी एक बार फिर से उम्मीद जगी है. मिल में कार्यरत, सेवानिवृत्त और मृतकों के आश्रितों को मिलाकर 300 कर्मियों को 6 माह के वेतन चेक मिला. इसके अलावा 250 कार्यशील बुनकरों को 10 हजार का चेक दिया गया. हालांकि वेतन के इंतजार में कई कर्मचारी दुनिया को छोड़ दिये और कई लोगों ने वेतन मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन 6 महीने का चेक मिलने पर एक बार फिर से सभी की उम्मीद जगी है.

देखें वीडियो

रिटायर्ड कर्मी राजेश कुमार यादव ने कहा कि हमारा 23 साल का बकाया है. लेकिन हमें मात्र 6 महीने का वेतन अभी मिला है और आश्वासन दिया गया है कि बकाया भी मिलेगा. जो बकाया राशि मिली है वो ऊंट के मुंह में जीरा है. अभी 6 पे और 7 पे लागू नहीं हुआ है. लागू होने के बाद हम लोगों का वेतन बढ़ जाएगा.

मैनेजर रह चुके रिटायर्ड कर्मी शशि कुमार चौधरी ने कहा कि अभी तो 6 महीने का बकाया का चेक मिला है. आज खुशी का दिन है, अब आस जगी है कि बाकी पैसा भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें- कैसे एकजुट हो गए पक्ष-विपक्ष? ये जातीय जनगणना है या वोट बैंक की राजनीति?

वहीं, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 25 साल से कर्मी को वेतन नहीं मिला था. उन्हें आज हमने 6 महीने का चेक दिया है. करीब एक करोड़ रुपए के चेक का आज वितरण किया गया है. जो कर्मी मिल में काम कर रहे थे, उनकी पाई-पाई सरकार चुकाएगी. बिहार सरकार एक भी पैसा नहीं रखेगी. आज यहां के बुनकर और स्पिन मिल में काम करने वाले कर्मियों के लिए बड़ा दिन है. इसके अलावा कार्यशील पूंजी के लिए बुनकरों को भी 10-10 हजार का चेक दिया गया है. बाढ़ में जिन बुनकरों का कारखाना और हैंडलूम डूब गया है. उनकी चिंता बिहार सरकार करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.