भागलपुर(नवगछिया): गणतंत्र दिवस के मौके पर एसपी सुशांत कुमार सरोज को केंद्र सरकार के उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. बता दें कि इस बार बिहार के मुख्यालय पर उत्कृष्ट पुलिस सेवा पदक से सम्मानित किया गया. सरकार ने इसकी अधिसूचना पहले ही जारी कर दी है.
18 पुलिसकर्मी सम्मानित
एसपी सुशांत कुमार सरोज सहित 18 पुलिसकर्मियों का भी पदक के लिए चयन किया गया है. इस मौके पर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि यह पुरस्कार हर साल किसी न किसी को दिया जाता है. इस साल मुझे मिला है. इस पुरस्कार को देने से पहले उसके 15 साल के कार्यकाल को देखा जाता है. फिर उक्त अधिकारी को सम्मानित किया जाता है.
जबकि, ये पुरस्कार हर एक पुलिसकर्मी का सपना होता है, इसके लिए मैं अपनी टीम को इसका श्रेय दिया और अन्य पुलिसकर्मियों को भी उत्साहित भी किया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपना सर्विस रिकार्ड साफ-सुथरा रखें. इस पुरस्कार के हकदार बने. जिससे आपके भी परिवार और मित्र गर्व महसूस हो.
पढ़ें: लोजपा ने की रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग
बता दें कि नवगछिया पुलिस जिला एसपी सुशांत कुमार सरोज का नाम ईमानदार और तेज तर्रार अधिकारियों ने शुमार हैं. उल्लेखनीय है कि सुशांत कुमार सरोज बहुत ही मिलनसार स्वभाव के हैं और पुलिस पब्लिक फ्रेंडली बनकर कार्य करते हैं.