बेगूसरायः जिले में एक के बाद एक लगातार बच्चा चोरी की अफवाह के कारण मॉब लिंचिंग की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. हालत यह है कि हर रोज किसी न किसी थाना इलाके में बच्चा चोरी के आरोप में मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रही है. जिसको देखते हुए एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि कानून हाथ में ना लें अन्यथा भीड़ पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मॉब लिंचिंग में शामिल लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई
मॉब लिंचिंग की घटनाओं को देखते हुए एसपी अवकाश कुमार ने तमाम थानाध्यक्षों को अलर्ट पोजीशन पर रहने का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी निर्देश दिया कि जैसे ही किसी गांव या किसी इलाके से बच्चा चोर की अफवाह की सूचना मिले. त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति को पुलिस कस्टडी में ले लिया जाए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी अवकाश कुमार ने मीडिया के जरिए आम लोगों से भी अपील की है कि इस तरह के मामलों में संयम बरतें और अगर ऐसा लोग नहीं करेंगे, तो मॉब लिंचिंग में शामिल लोगों पर चुन-चुनकर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एसपी ने लोगों को दिया संदेश
एसपी अवकाश कुमार ने लोगों को यह संदेश दिया कि अगर कोई आपको बच्चा चोर या कोई और असामान्य व्यक्ति समाज में नजर आता है. जिनपर आपको शक है, तो उसे आप स्थानीय थाने में सौंप दें. कानून को हाथ में लेने का अधिकार आपको नहीं है. इसके बावजूद भी अगर लोग कानून हाथ में लेंगे और मॉब लिंचिंग की ऐसी घटनाओं को अंजाम देंगे, तो पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी.