भागलपुर: नवगछिया थाना क्षेत्र के कोसी नदी के किनारे धोबिनिया के समीप सफेद बालू का अवैध खनन किया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस कार्रवाई के दौरान एसपी ने सफेद बालू के अवैध खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ही कर सकते हैं नरेंद्र मोदी से मुकाबला, बनने चाहिए कांग्रेस अध्यक्ष : रिपुन बोरा
ट्रैक्टर चालक फरार
बता दें कि पुलिस के पहुंचने से पूर्व कई ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गए. जबकि एक ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखकर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. एसपी के निर्देश पर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: ममता से न बनी राजद की बात, वाम मोर्चे के साथ बंगाल चुनाव में उतरने की तैयारी
कुछ दिनों पहले भी की गई थी छापेमारी
नवगछिया के गंगा एव कोसी नदी के किनारे अवैध रूप से बालू एवं मिट्टी का खनन लगातार किया जा रहा है. इस अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर नवगछिया पुलिस के माध्यम से लगातार छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि इससे पहले भी छापेमारी कर अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर को जब्त किया गया था.