भागलपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लगातार नई-नई एडवाइजरी जारी कर रही है. लोगों की आर्थिक समस्याएं कम हो इसके लिए सरकार ने जनधन खाते में कुछ पैसे डाले हैं. जिले में इस पैसे को निकालने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो रही है. बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का दावा पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है.
बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई है कि बैंक कर्मियों और सुरक्षा गार्डों को लोगों को संभालना मुश्किल हो रहा है. सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं को आ रही हैं. महिलाएं भारी तादाद में बैंक पहुंच रही हैं ताकि सरकार के द्वारा दिए गए पैसे को निकालकर जरूरी काम कर सकें.
लोगों को बार-बार दी जा रही चेतावनी
बैंकों में बढ़ती भीड़ से लोग परेशान हैं. कई बार चेतावनी देने के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं. बैंक के मैनेजर ने कहा कि वे कोई रास्ता ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करवाया जा सके. बांका क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक का कहना है कि महिलाओं की बढ़ती भीड़ की वजह से ज्यादा परेशानी हो रही है. शाखा प्रबंधक ने कहा कि उन्होंने नजदीकी पुलिस स्टेशन को महिला पुलिस उपलब्ध कराने की बात कही है. इसको लेकर लिखित आवेदन भी दिया है. लेकिन, अभी तक इस पर कुछ खास बातचीत नहीं हो पाई है.
बैंक कर्मियों की बढ़ी परेशानी
बता दें कि भीड़ के कारण बैंक कर्मियों को भी काम करने में काफी ज्यादा मुश्किलें आ रही है. उनका कहना है कि जिस तरह से लोग पैसा निकासी के लिए बैंक पहुंच रहे हैं, वैसी परिस्थिति में हाइजीन लेवल को मेंटेन और सेनिटाइजेशन नहीं होने की वजह से उनकी जान को भी खतरा है. बैंकों के अंदर तो सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन, बैंक में भारी भीड़ काफी ज्यादा मुश्किलें पैदा कर रही हैं.