ETV Bharat / state

भागलपुर: छात्राओं ने साइकिल रैली निकालकर लोगों को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

author img

By

Published : Jan 19, 2020, 8:49 AM IST

एसएम कॉलेज प्राचार्य डॉ अर्चना ठाकुर ने कहा कि फिट रहने के लिए लोगों को व्यायाम, योगा आदि करते रहना चाहिए. साइकिल भी लोगों को फिट रहने के लिए सबसे आसान तरीका है. प्राचार्य ने कहा कि लोग आजकल सुविधा भोगी हो गए हैं, फिजिकल वर्क नहीं करते हैं. इसी को ध्यान में रखकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई.

bhagalpur
साइकिल रैली

भागलपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शीतकालीन शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर के दूसरे दिन सुंदरवती महिला कॉलेज की छात्राओं ने एनएसएस के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में साइकिल रैली का आयोजन किया. इस रैली में छात्राओं ने 'फिट रहे इंडिया' का संदेश दिया.

स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक
इस रैली के माध्यम से जिला वासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. जिला वासियों से अपील की गई कि साइकिल चलाकर खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाया जा सकता है. यह रैली एसएम कॉलेज से निकलकर घूरनपीर बाबा चौक, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक होते हुए वापस कॉलेज पहुंचकर समाप्त हुई.

bhagalpur
साइकिल रैली

'साइकिल लोगों के फिट रहने का आसान तरीका'
एसएम कॉलेज प्राचार्य डॉ अर्चना ठाकुर ने कहा कि फिट रहने के लिए लोगों को व्यायाम, योगा आदि करते रहना चाहिए. साइकिल भी लोगों के फिट रहने के लिए सबसे आसान तरीका है. प्राचार्य ने कहा कि लोग आजकल सुविधा भोगी हो गए हैं, फिजिकल वर्क नहीं करते हैं. इसी को ध्यान में रखकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई.

छात्राओं ने साइकिल रैली का आयोजन किया

बता दें कि एनएसएस की ओर से सात दिवसीय विशेष शीतकालीन शिविर का आयोजन किया गया है, जिसके पहले दिन सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए रैली निकाली गई थी. वहीं, दूसरे दिन फिट इंडिया का संदेश देने के लिए यह रैली निकाली गई. इस अवसर पर एनएसएस के विश्वविद्यालय कोऑर्डिनेटर डॉ. दीपो महतो, एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर अनुराधा प्रसाद, माला सिन्हा, डॉ अंजू कुमारी, मधु कुमारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.

भागलपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शीतकालीन शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर के दूसरे दिन सुंदरवती महिला कॉलेज की छात्राओं ने एनएसएस के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में साइकिल रैली का आयोजन किया. इस रैली में छात्राओं ने 'फिट रहे इंडिया' का संदेश दिया.

स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक
इस रैली के माध्यम से जिला वासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. जिला वासियों से अपील की गई कि साइकिल चलाकर खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाया जा सकता है. यह रैली एसएम कॉलेज से निकलकर घूरनपीर बाबा चौक, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक होते हुए वापस कॉलेज पहुंचकर समाप्त हुई.

bhagalpur
साइकिल रैली

'साइकिल लोगों के फिट रहने का आसान तरीका'
एसएम कॉलेज प्राचार्य डॉ अर्चना ठाकुर ने कहा कि फिट रहने के लिए लोगों को व्यायाम, योगा आदि करते रहना चाहिए. साइकिल भी लोगों के फिट रहने के लिए सबसे आसान तरीका है. प्राचार्य ने कहा कि लोग आजकल सुविधा भोगी हो गए हैं, फिजिकल वर्क नहीं करते हैं. इसी को ध्यान में रखकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई.

छात्राओं ने साइकिल रैली का आयोजन किया

बता दें कि एनएसएस की ओर से सात दिवसीय विशेष शीतकालीन शिविर का आयोजन किया गया है, जिसके पहले दिन सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए रैली निकाली गई थी. वहीं, दूसरे दिन फिट इंडिया का संदेश देने के लिए यह रैली निकाली गई. इस अवसर पर एनएसएस के विश्वविद्यालय कोऑर्डिनेटर डॉ. दीपो महतो, एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर अनुराधा प्रसाद, माला सिन्हा, डॉ अंजू कुमारी, मधु कुमारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.

Intro:राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शीतकालीन शिविर का आयोजन किया गया है । शनिवार को दूसरे दिन भागलपुर के सुंदरवती महिला कॉलेज से एनएसएस के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में छात्राओं द्वारा साइकिल रैली का आयोजन करके फिट रहे इंडिया का संदेश दिया । इस रैली के माध्यम से जिले वासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया । इसके माध्यम से लोगों से अपील किया गया कि व्यायाम व खेलों के जरिए शरीर को फिट रखा जा सकता है और साइकिल चला कर शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बन सकता है । रैली एसएम कॉलेज से निकलकर घूरनपीर बाबा चौक ,कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक होते हुए वापस कॉलेज आकर समाप्त हुई ।


Body:एसएम कॉलेज की प्राचार्य अर्चना ठाकुर ने कहा कि एनएसएस के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में आज एसएम कॉलेज की छात्राओं द्वारा साइकिल रैली निकालकर फिट इंडिया का संदेश दिया गया । एनएसएस द्वारा सात दिवसीय विशेष शीतकालीन शिविर का आयोजन किया गया है ,जिसके पहले दिन सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए रैली निकाली गई थी ,आज फिट इंडिया का संदेश देने के लिए यह रैली निकाली गई है । प्राचार्य ने कहा कि फिट रहने के लिए लोगों को व्यायाम योगा आदि करते रहना चाहिए । साइकिल भी लोगों को फिट रहने के लिए सबसे आसान तरीका है । प्राचार्य ने कहा कि लोग आजकल सुविधा भोगी हो गया है फिजिकल वर्क नहीं करते हैं इसी को ध्यान में रखकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई ।


Conclusion:राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शीतकालीन शिविर का आयोजन किया गया है पहले दिन शुक्रवार को छात्राओं ने कॉलेज से घूरन पीर बाबा चौक तक सड़क सुरक्षा जागरूकता मार्च निकाला था । छात्राओं द्वारा लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया गया । इस अवसर पर एनएसएस के विश्वविद्यालय कोऑर्डिनेटर डॉ दीपो महतो , एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर अनुराधा प्रसाद ,माला सिन्हा ,डॉ अंजू कुमारी ,मधु कुमारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे ।

visual ptc
byte - डॉ अर्चना ठाकुर ( प्राचार्या एसएम कॉलेज )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.