ETV Bharat / state

Sipahi Bharti Paper Leak: भागलपुर पुलिस ने कजरैली से किंगपिन को किया गिरफ्तार, डीआईयू की सूचना पर कार्रवाई

बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक (Sipahi Bharti Paper Leak ) मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी मामले में डीआईयू की सूचना पर भागलपुर पुलिस ने एक किंगपिन को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसके बारे में और पड़ताल कर रही है. पढ़िये, विस्तार से.

आनंद कुमार, भागलपुर एसएसपी
आनंद कुमार, भागलपुर एसएसपी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2023, 3:59 PM IST

आनंद कुमार, भागलपुर एसएसपी.

भागलपुर: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामले में भागलपुर पुलिस ने एक किंगपिन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रंजीत कुमार बताया गया है. वह कजरैली थाना के गौराचौकी का रहने वाला है. उसके पास से चार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिले हैं. तिलकामांझी पुलिस ने गुरुवार को अपने बयान पर रंजीत से बरामद प्रवेश पत्र के आधार पर चारों अभ्यर्थियों को भी मामले का नामजद अभियुक्त बनाया है.

इसे भी पढ़ेंः CSBC Constable Exam 2023 Cancelled : बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, पेपर लीक होने के बाद फैसला

इनको बनाया गया अभियुक्तः पुलिस ने जिनको अभियुक्त बनाया है उनमें सबौर के चंदेरी का अभिनव कुमार, सिमाना चटैया परशुरामपुर निवासी कुंदन कुमार, फतेहपुर नवटोलिया निवासी रोहित कुमार और मुंगेर के सिंघिया निवासी विक्रम कुमार शामिल हैं. तिलकामांझी थानाध्यक्ष एसआई सुशील राज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत के पास से उसका मोबाइल भी बरामद किया गया जिसका उपयोग उसने प्रश्न पत्र लीक करने के लिए इस्तेमाल किया था.

डीआईयू की सूचना पर गिरफ्तारीः सख्ती से पूछताछ के बाद रंजीत ने बताया कि प्रश्न पत्र लीक करने के बाद उसने जिन लोगों को प्रश्न पत्र भेजा था उनके सारे मैसेज और कॉल लॉग को डिलीट कर दिया. पुलिस ने उसके मोबाइल को जांच के लिए तकनीकी सेल को सौंप दिया. मोबाइल के माध्यम से मामले के कई आरोपितों को पुलिस दबोच सकती है. चार अक्तूबर की देर शाम डीआइयू सेल ने उसके बारे में सूचना दी गयी. इसके बाद देर रात कजरैली के गौराचौकी गांव से रंजीत कुमार को पकड़ लिया गया.

क्या है मामलाः केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा रविवार 1 अक्टूबर को सिपाही भर्ती की परीक्षा ली गई थी. राज्य के 529 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर कुछ परीक्षार्थियों के पास से आंसर की बरामद किए गए. प्रश्न पत्र से आंसर की मैच हुआ है. इसके बाद बिहार केंद्रीय चयन पर्षद ने भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया. 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा भी अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है.


"गिरफ्तार अभियुक्त के पास से अन्य लोगों के नंबर और पैसे की लेनदेन की जानकारी मिली है, गिरफ्तार आरोपी के मोबाइल से कई वैज्ञानिक प्रूफ मिले हैं. किन किन परीक्षा में यह शामिल हुआ है उसकी जांच चल रही है."- आनंद कुमार, भागलपुर एसएसपी

इसे भी पढ़ेंः Sipahi Bharti Paper Leak:'छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़, विजय सिन्हा बोले- 'एसके सिंघल को पद से हटाया जाए'

इसे भी पढ़ेंः Constable Recruitment Exam Paper Leak मामले पर कांग्रेस का बयान, जल्द जांच कर कार्रवाई करे सरकार

इसे भी पढ़ेंः केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग, बोले छात्र नेता- 'BPSC परीक्षा पैटर्न को फॉलो करें CSBC'

इसे भी पढ़ेंः Bihar Sipahi Bharti Paper Leak मामले पर JDU ने किया सरकार का बचाव ..कहा- 'जल्द होगी परीक्षा'

इसे भी पढ़ेंः Bihar Sipahi Bharti Paper Leak: सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस का जवान गिरफ्तार, परीक्षा में भाई हुआ था शामिल

आनंद कुमार, भागलपुर एसएसपी.

भागलपुर: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामले में भागलपुर पुलिस ने एक किंगपिन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रंजीत कुमार बताया गया है. वह कजरैली थाना के गौराचौकी का रहने वाला है. उसके पास से चार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिले हैं. तिलकामांझी पुलिस ने गुरुवार को अपने बयान पर रंजीत से बरामद प्रवेश पत्र के आधार पर चारों अभ्यर्थियों को भी मामले का नामजद अभियुक्त बनाया है.

इसे भी पढ़ेंः CSBC Constable Exam 2023 Cancelled : बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, पेपर लीक होने के बाद फैसला

इनको बनाया गया अभियुक्तः पुलिस ने जिनको अभियुक्त बनाया है उनमें सबौर के चंदेरी का अभिनव कुमार, सिमाना चटैया परशुरामपुर निवासी कुंदन कुमार, फतेहपुर नवटोलिया निवासी रोहित कुमार और मुंगेर के सिंघिया निवासी विक्रम कुमार शामिल हैं. तिलकामांझी थानाध्यक्ष एसआई सुशील राज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत के पास से उसका मोबाइल भी बरामद किया गया जिसका उपयोग उसने प्रश्न पत्र लीक करने के लिए इस्तेमाल किया था.

डीआईयू की सूचना पर गिरफ्तारीः सख्ती से पूछताछ के बाद रंजीत ने बताया कि प्रश्न पत्र लीक करने के बाद उसने जिन लोगों को प्रश्न पत्र भेजा था उनके सारे मैसेज और कॉल लॉग को डिलीट कर दिया. पुलिस ने उसके मोबाइल को जांच के लिए तकनीकी सेल को सौंप दिया. मोबाइल के माध्यम से मामले के कई आरोपितों को पुलिस दबोच सकती है. चार अक्तूबर की देर शाम डीआइयू सेल ने उसके बारे में सूचना दी गयी. इसके बाद देर रात कजरैली के गौराचौकी गांव से रंजीत कुमार को पकड़ लिया गया.

क्या है मामलाः केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा रविवार 1 अक्टूबर को सिपाही भर्ती की परीक्षा ली गई थी. राज्य के 529 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर कुछ परीक्षार्थियों के पास से आंसर की बरामद किए गए. प्रश्न पत्र से आंसर की मैच हुआ है. इसके बाद बिहार केंद्रीय चयन पर्षद ने भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया. 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा भी अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है.


"गिरफ्तार अभियुक्त के पास से अन्य लोगों के नंबर और पैसे की लेनदेन की जानकारी मिली है, गिरफ्तार आरोपी के मोबाइल से कई वैज्ञानिक प्रूफ मिले हैं. किन किन परीक्षा में यह शामिल हुआ है उसकी जांच चल रही है."- आनंद कुमार, भागलपुर एसएसपी

इसे भी पढ़ेंः Sipahi Bharti Paper Leak:'छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़, विजय सिन्हा बोले- 'एसके सिंघल को पद से हटाया जाए'

इसे भी पढ़ेंः Constable Recruitment Exam Paper Leak मामले पर कांग्रेस का बयान, जल्द जांच कर कार्रवाई करे सरकार

इसे भी पढ़ेंः केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग, बोले छात्र नेता- 'BPSC परीक्षा पैटर्न को फॉलो करें CSBC'

इसे भी पढ़ेंः Bihar Sipahi Bharti Paper Leak मामले पर JDU ने किया सरकार का बचाव ..कहा- 'जल्द होगी परीक्षा'

इसे भी पढ़ेंः Bihar Sipahi Bharti Paper Leak: सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस का जवान गिरफ्तार, परीक्षा में भाई हुआ था शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.