ETV Bharat / state

भागलपुर: शहर में आवारा जानवरों से लोग परेशान, स्मार्ट सिटी को लेकर उड़ाया जा रहा मजाक

author img

By

Published : Aug 13, 2019, 7:34 AM IST

सरकार इन पशुओं की देखरेख एवं संरक्षण को लेकर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. लेकिन जिला पशुपालन विभाग की लापरवाही के कारण स्मार्ट सिटी के मुख्य सड़कों पर मवेशियों को घूमते देखा जा सकता है .

आवारा जानवरों के आतंक से परेशान भागलपुर

भागलपुर: रेशमी शहर इन दिनों आवारा जानवरों के आतंक से परेशान है. शहर में कुत्तों व बंदरों समेत आवारा पशुओं की अनुमानित संख्या छह हजार के करीब है. शहर के सभी मोहल्ले में अनगिनत आवारा कुत्ते सड़कों पर घूमते रहते हैं. इलाके से गुजरने वाले लोग कई बार इसका शिकार हो चुके हैं.

कचरे के बीच  जिंदगी गुजार रही गायें
कचरे के बीच जिंदगी गुजार रही गायें

कचरे के बीच जिंदगी गुजार रही गाय
आवारा जानवरों के कारण शहर के बच्चे और बूढ़े अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं. इन सब के बावजूद आवारा जानवरों को पकड़ने का अभियान ठप पड़ा हुआ है. सरकार इन पशुओं की देखरेख एवं संरक्षण को लेकर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. लेकिन जिला पशुपालन विभाग की लापरवाही के कारण स्मार्ट सिटी की मुख्य सड़कों पर मवेशियों को घूमते देखा जा सकता है .

चलंत मोबाइल चिकित्सा वाहन बना प्रर्दशनी
आवारा पशुओं के संरक्षण और स्वास्थ्य की बेहतरी सरकार ने चलंत मोबाइल चिकित्सा वाहन भी दिया है. लेकिन वर्तमान में ये वाहन पशुपालन विभाग की शोभा बन कर रह गया है. सड़क पर दिन भर आवारा गायें दौड़ती रहती हैं. लेकिन निगम असहय बना हुआ है.

चलंत मोबाइल चिकित्सा वाहन
चलंत मोबाइल चिकित्सा वाहन

शिकायत के बाद भी कारवाई नहीं होती
स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत बार निगम के पास शिकायत भी दर्ज कराई .लेकिन हर बार निगम कर्मियों के टालमटोल व्यवहार के कारण निराश होकर लौटना पड़ता है. वहीं निगम प्रशासन की मानें तो पशुओं को पकड़ने पर पशु पालकों के कोप के भंजन का शिकार होना पड़ता है. जिस वजह से निगमकर्मी आवरा गायें को पकड़ने से परहेज करते है.

आवारा जानवरों के आतंक से परेशान भागलपुर

6 लाख से ज्यादा पशुओं का हो चुका है टीकाकरण- पशुपालन विभाग
वहीं इस मामले पर पशुपालन विभाग के अश्विनी कुमार सिंह का कहना है की भागलपुर मैं करीब6 लाख से ज्यादा पशुओं का टीकाकरण हो गया है,जिससे पशुगंभीर बीमारियों से ग्रसित नहीं होंगे और समय-समय पर जिले भर में जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ ब्लॉक लेवल पर वॉलिंटियर्स पशु चिकित्सा के लिए गांव-गांव घूमते रहते हैं.

जल्द होगा समस्या का निदान -नगर आयुक्त
मामले पर नगर निगम की नगर आयुक्त जे.प्रदर्शनी का कहना है,लोगों के द्वारा सूचना मिलने पर निगम के ओर से पशुओं को संरक्षित करने के लिए गौशाला में डिपॉजिट कर दिया जाता है. फिर भी वेंडिंग जोन के अलग-अलग जगह पर होने की वजह से जो घुमंतु पशुओं के पकड़ने के उद्देश्य में सफलता नहीं मिल पा रही हैं. लेकिन वेंडिंग जोन को सिस्टमैटिक होने पर समस्या का निदान जल्द हो जाएगा.

भागलपुर: रेशमी शहर इन दिनों आवारा जानवरों के आतंक से परेशान है. शहर में कुत्तों व बंदरों समेत आवारा पशुओं की अनुमानित संख्या छह हजार के करीब है. शहर के सभी मोहल्ले में अनगिनत आवारा कुत्ते सड़कों पर घूमते रहते हैं. इलाके से गुजरने वाले लोग कई बार इसका शिकार हो चुके हैं.

कचरे के बीच  जिंदगी गुजार रही गायें
कचरे के बीच जिंदगी गुजार रही गायें

कचरे के बीच जिंदगी गुजार रही गाय
आवारा जानवरों के कारण शहर के बच्चे और बूढ़े अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं. इन सब के बावजूद आवारा जानवरों को पकड़ने का अभियान ठप पड़ा हुआ है. सरकार इन पशुओं की देखरेख एवं संरक्षण को लेकर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. लेकिन जिला पशुपालन विभाग की लापरवाही के कारण स्मार्ट सिटी की मुख्य सड़कों पर मवेशियों को घूमते देखा जा सकता है .

चलंत मोबाइल चिकित्सा वाहन बना प्रर्दशनी
आवारा पशुओं के संरक्षण और स्वास्थ्य की बेहतरी सरकार ने चलंत मोबाइल चिकित्सा वाहन भी दिया है. लेकिन वर्तमान में ये वाहन पशुपालन विभाग की शोभा बन कर रह गया है. सड़क पर दिन भर आवारा गायें दौड़ती रहती हैं. लेकिन निगम असहय बना हुआ है.

चलंत मोबाइल चिकित्सा वाहन
चलंत मोबाइल चिकित्सा वाहन

शिकायत के बाद भी कारवाई नहीं होती
स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत बार निगम के पास शिकायत भी दर्ज कराई .लेकिन हर बार निगम कर्मियों के टालमटोल व्यवहार के कारण निराश होकर लौटना पड़ता है. वहीं निगम प्रशासन की मानें तो पशुओं को पकड़ने पर पशु पालकों के कोप के भंजन का शिकार होना पड़ता है. जिस वजह से निगमकर्मी आवरा गायें को पकड़ने से परहेज करते है.

आवारा जानवरों के आतंक से परेशान भागलपुर

6 लाख से ज्यादा पशुओं का हो चुका है टीकाकरण- पशुपालन विभाग
वहीं इस मामले पर पशुपालन विभाग के अश्विनी कुमार सिंह का कहना है की भागलपुर मैं करीब6 लाख से ज्यादा पशुओं का टीकाकरण हो गया है,जिससे पशुगंभीर बीमारियों से ग्रसित नहीं होंगे और समय-समय पर जिले भर में जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ ब्लॉक लेवल पर वॉलिंटियर्स पशु चिकित्सा के लिए गांव-गांव घूमते रहते हैं.

जल्द होगा समस्या का निदान -नगर आयुक्त
मामले पर नगर निगम की नगर आयुक्त जे.प्रदर्शनी का कहना है,लोगों के द्वारा सूचना मिलने पर निगम के ओर से पशुओं को संरक्षित करने के लिए गौशाला में डिपॉजिट कर दिया जाता है. फिर भी वेंडिंग जोन के अलग-अलग जगह पर होने की वजह से जो घुमंतु पशुओं के पकड़ने के उद्देश्य में सफलता नहीं मिल पा रही हैं. लेकिन वेंडिंग जोन को सिस्टमैटिक होने पर समस्या का निदान जल्द हो जाएगा.

Intro:bh_bgp_01_awara_pashu_aur_lachar_prashasha_pkg_7202641

भागलपुर में इन दिनों पूरे शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं ने अपना कब्जा जमा लिया है जहां एक तरफ सरकार करोड़ रुपिया पशुओं की देखरेख एवं संरक्षण को लेकर खर्च कर रही है वहीं दूसरी तरफ यह पशु शहर के कचरे के बीच अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं पशुपालन विभाग में सरकार ने चलंत मोबाइल चिकित्सा व्हेन भी दिया है लेकिन इसका इस्तेमाल पशुओं को संरक्षण और स्वास्थ्य के बेहतरी के लिए नहीं किया जा पा रहा है यह चलंत वाहन पशुपालन विभाग के सिर्फ शोभा बनकर रह गए हैं और जिसकी जिम्मेदारी भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी मवेशियों को स्वास्थ्य एवं संरक्षित रखने की है ।


Body:पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय निदेशक अश्विनी कुमार सिंह का कहना है की भागलपुर मैं करीबन 6 लाख से ज्यादा पशुओं का टीकाकरण हो गया है जिससे कि वह गंभीर बीमारियों से ग्रस्त नहीं होंगे और समय-समय पर जिले भर में जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ ब्लॉक लेवल के वॉलिंटियर्स पशु चिकित्सा के लिए गांव-गांव घूमते रहते हैं सरकार काया विभाग पहले ही चारा घोटाले जैसे दंश को झेल चुका है जिसका असर आज भी देखने को मिल रहा है कि विभाग की उदासीनता अपने कार्यों को लेकर बहुत ज्यादा है सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए पूरे सूबे के पशुओं को संरक्षित एवं स्वस्थ रखने के लिए खर्च किए जा रहे हैं और दूसरी तरफ विभाग सिर्फ खानापूर्ति कर रही है , भागलपुर स्मार्ट सिटी के मुख्य सड़कों पर मवेशियों को घूमते देखा जा सकता है जिसके संरक्षण और स्वास्थ्य के लिए कोई भी विवाह का आदमी नहीं दिखता है क्षेत्रीय निदेशक का कहना है की यह जिम्मेदारी नगर पालिका और नगर निगम की होती है कि आवारा पशुओं को उन्हें संरक्षित करने के लिए गौशाला में रखा जाए ।


Conclusion:भागलपुर नगर निगम की नगर आयुक्त जे प्रदर्शनी कहती हैं की वेंडिंग जोन के अलग-अलग जगह पर होने की वजह से जो उद्देश्य है उसकी पूर्ति अभी नहीं हो पा रही है लेकिन जैसे ही वेंडिंग जोन को सिस्टमैटिक कर दिया जाएगा वैसे पशुओं के बाजार मैं घूमने की समस्या खत्म हो जाएगी अगर लोगों के द्वारा उन्हें सूचना दी जाती है तो नगर निगम के दस्ते के द्वारा आवारा पशुओं को संरक्षित करने के लिए गौशाला में डिपॉजिट कर दिया जाता है इसके बाद की जिम्मेदारी गौशाला की हो जाती है । विभागीय जिम्मेदारी चाहे जिसकी भी हो लेकिन पशुओं की स्थिति को देखकर इसका अंदाजा बखूबी लाया लगाया जा सकता है किस जिम्मेदारियों को लेकर सरकारी मां का मान कितना उदासीन है और शहर में घूमने वाले पशुओं को सरकार की योजना का कितना लाभ मिल पाता है।

बाइट अश्विनी कुमार सिंह क्षेत्रीय निदेशक पशुपालन विभाग भागलपुर
बाइट जी प्रियदर्शनी नगर आयुक्त नगर निगम भागलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.