भागलपुर: केंद्र सरकार की मदद से राज्य सरकार दूसरे राज्य में फंसे मजदूरों को लगातार वापस अपने राज्य बुला रही है. इसी क्रम में गुरुवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन दिल्ली में फंसे मजदूरों को लेकर भागलपुर पहुंची. इसमें लगभग 1200 यात्री सवार थे. ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही अधिकारियों ने ताली बजाकर श्रमिकों का स्वागत किया.
यात्रियों का किया गया चेकअप
इस ट्रेन में भागलपुर, बांका, खगड़िया, पूर्णिया, मोतिहारी और सहरसा सहित अन्य जिलों के मजदूर सवार थे. यहां से सभी अपने-अपने गंतव्य के लिए निकल गए. ट्रेन से उतरने के बाद श्रमिकों के चेहरे पर खुशी थी. बता दें कि ट्रेन के पहुंचते ही जिला प्रशासन और रेल प्रशासन की टीम एक्शन में आ गई. स्टेशन पर सुबह से ही मेडिकल की टीम मौजूद थी, जो भी लोग ट्रेन से भागलपुर पहुंचे उनकी स्क्रीनिंग की जा रही थी. संदिग्ध लोगों के लिए स्पेशल तैयारी की गई थी. उन्हें रोककर आइसोलेट किया जा रहा था.
यात्रियों ने जाहिर की खुशी
ट्रेन से उतरने वाले श्रमिकों का सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाया गया. इसके बाद थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्हें स्टेशन से बाहर निकाला गया. उसके बाद नाश्ता और पानी दिया गया. मजदूरों को बस में बैठाने के दौरान भी फिजिकल डिस्टेंस का पूरा पालन किया गया. ट्रेन से वापस आई एक छात्रा ने बताया कि लॉकडाउन के कारण वो दिल्ली में फंस गई थी. घर आकर काफी अच्छा महसूस कर रही है.
गुरुवार को 3 ट्रेनों का आगमन
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि भागलपुर में गुरुवार को 3 ट्रेनें आने वाली हैं. इस वजह से डॉक्टरों की टीम को शिफ्टवाइज लगाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला पुलिस बल के साथ जीआरपी और आरपीएफ सहयोग कर रहे हैं. सभी उतरने वाले श्रमिकों की स्क्रीनिंग करवा कर उनको प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है.