भागलपुर: कोरोना की दूसरी लहर देश में तेजी से पांव पसार रही है, जिसको देखते हुए राज्य सरकार भी कोरोना को फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर रही है. सोमवार देर शाम बिहार सरकार के प्रधान सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा की.
कोरोना की दूसरी लहर को रोकने की कवायद
कोरोना की दूसरी लहर को फैलने से रोकने के लिए बिहार सरकार लगातार कोशिश कर रही है. प्रधान सचिव ने सोमवार देर शाम राज्य भर के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर मीटिंग की और कोरोना की दूसरी लहर को हर हाल में फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया.
अधिकारियों को दिए गए दिशा निर्देश
प्रधान सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कोरोना से निपटने के लिए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. प्रधान सचिव ने जिले में कंटेनमेंट जोन और मास्क को लेकर चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की. साथ ही अस्पताल में कोविड वार्ड की व्यवस्था की भी जानकारी हासिल की.
बैठक में भागलपुर से प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी, भागलपुर जिला अधिकारी प्रणव कुमार, जिले के सीनियर एसपी आशीष भारती, नवगछिया पुलिस एसपी स्वप्ना जी मेश्राम, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ.एस के भगत, सिविल सर्जन डॉ.विजय सिंह सहित डब्ल्यूएचओ के अधिकारी भी जुड़े थे.