भागलपुर: जिले में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए जिला के नवगछिया व्यवहार न्यायालय में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों का मेन गेट पर ही स्क्रीनिंग जांच किया जा रहा है. इसके बाद व्यक्तियों को साबुन से हाथ धुलवाया जा रहा है.
प्रशासन हुआ अलर्ट
जिले में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है. इन दिनों कोरोना पॉजिटिव के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए नवगछिया व्यवहार न्यायालय में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की जांच की जा रही है. नवगछिया व्यवहार न्यायालय के नाजिर श्री सुमन कांत झा ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर मेन गेट के प्रवेश द्वार पर स्कैनिंग मशीन से जांच की जा रही है. मेन गेट पर व्यक्तियों की स्कैनिंग करने वालों की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे व्यक्ति कोर्ट परिसर में प्रवेश करने से पहले अपना स्कैनिंग करा सकें.
नवगछिया अनुमंडल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
सुमन कांत झा ने बताया कि जिले में नवगछिया अनुमंडल में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की संख्या की पुष्टि हुई है. कोर्ट का कार्य खुला होने के कारण सभी लोगों को संक्रमण का खतरा होना स्वाभाविक है. इसी को देखते हुए वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर ऐसी व्यवस्था की गई है कि यदि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध नजर आता है तो, उसकी समुचित जांच की व्यवस्था कराई जा सके.