भागलपुर: नए साल के मौके पर एसबीआई अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए नया स्कीम लेकर आया है. इससे लोगों को काफी सुविधा होगी. इस नए स्कीम के बारे में एसबीआई के डीजीएम संजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.
"एसबीआई के ग्राहकों को अब लोन के लिए भी बैंक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बैंक आपके स्मार्टफोन पर है. घर बैठे ही योनो एप पर 10 हजार रुपये तक लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहां किसी भी पेपर की जरूरत नहीं पड़ेगी और 5 मिनट के अंदर आपके खाते में रुपये चले जाएंगे. योनो एप से आप साइबर ठगी से भी बच सकते हैं. इसके साथ ही बिना एटीएम कार्ड के किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं."- संजय कुमार, डीजीएम, एसबीआई
![SBI press conference in Bhagalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-bgp-01-sbipc2021-visual-byte-pkg-bh10034_01012021132359_0101f_01022_893.jpg)
कोरोना काल में एसबीआई का काम
इसके अलावा संजय कुमार ने कोरोना काल में एसबीआई के कार्यों के बार में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान बैंक अपने विशिष्ट उत्पादों के माध्यम से ग्राहकों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए घर बैठे आपकी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर रहा है. एसबीआई हमेशा ग्राहकों की आर्थिक जरूरतों को पूरा करता है. सरकारी क्षेत्र का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक स्टेट बैंक हमेशा ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरा है.
एसबीआई में बिना कार्ड के लेनदेन
संजय कुमार ने फ्रॉड कर बैंको से पैसे निकालने और उससे ग्राहकों को बचने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एटीएम कार्ड का क्लोनिंग कर बैंक खाते से पैसे निकालने के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन एसबीआई के एटीएम से बिना डेबिट कार्ड लेनदेन करने से अधिक सुरक्षित रहेंगे. सुरक्षित एटीएम ट्रांजैक्शन प्रोवाइड करने में एसबीआई हाई सिक्योरिटी भी दे रहा है. वहीं, एसबीआई योनो ऐप के जरिए बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. यह सुविधा सभी ब्रांच में उपलब्ध है.
एसबीआई की ओर से कैश पिकअप की व्यवस्था
योनो एप सभी एसबीआई कस्टमर को डाउनलोड करना है. वो उसका उपयोग करें. इस ऐप पर ट्रांजैक्शन के बाद कस्टमर को हर एक ट्रांजैक्शन पर ऑटोमेटिक पासवर्ड मिल जाएगा. इससे साइबर फ्रॉड नहीं होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर एसबीआई की ओर से कैश पिकअप की भी व्यवस्था है. यह व्यवस्था शहरी क्षेत्र के ग्राहकों के लिए है. इस व्यवस्था के तहत ग्राहक को कैश डिपाजिट के लिए बैंक कर्मी घर पर पैसे लेने पहुंचते हैं.