ETV Bharat / state

नाथनगर उपचुनाव को लेकर सियासत तेज, बीजेपी अध्यक्ष ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

author img

By

Published : Oct 13, 2019, 3:12 PM IST

नाथनगर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने के लिए एनडीए पूरा जोर लगा रहा है. जदयू की तरफ से कई मंत्री लगातार कैंप कर रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष अपने प्रत्याशी के समर्थन में 2 दिन चुनावी सभा और रोड शो करेंगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

भागलपुरः बिहार में 5 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. उपचुनाव को लेकर सत्ताधारी एनडीए और विपक्ष कमर कस कर तैयार है. वहीं, जिले के नाथनगर सीट पर उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टी के वरीय नेता डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने भागलपुर पहुंचे.

bhagalpur
बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करते संजय जायसवाल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ईटीवी भारत को बताया कि पिछले 4 दिनों से लगातार एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के संदर्भ में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में नाथनगर और भागलपुर के सभी पार्टी अधिकारियों के साथ चुनावी मंत्रणा की गई है.

सभी सीटों पर परचम लहरायेगा एनडीए
संजय जायसवाल ने बताया कि सभी अधिकारियों को एक-एक पंचायत का दायित्व सौंपा गया है, जो एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया कि नाथनगर उपचुनाव में लक्ष्मीकांत मंडल रिकॉर्ड वोटों से विजय हासिल करेंगे. साथ ही पूरे बिहार में सभी सीटों पर एनडीए अपना परचम लहरायेगा.

bhagalpur
ईटीवी भारत से बातचीत करते संजय जायसवाल

चुनाव प्रचार में जदयू ने उतारी अपनी फौज
दरअसल, नाथनगर विधानसभा सीट एनडीए को एनडीए प्रतिष्ठा के रुप में देख रही है. आपको बता दें कि नाथनगर सीट से जदयू के अजय कुमार मंडल विधायक थे. वे यहां दो से विधायक रह चुके हैं. वर्तमान में वे भागलपुर से एमपी हैं. उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए जदयू की तरफ से जोरदार तरीके से कैंम्पेनिंग की जा रही है. जदयू खेमे से शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, भवन निर्माण मंत्री और भागलपुर के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी सहित भाजपा युवा के प्रदेश मंत्री बंटी यादव, प्रोफेसर किरण सिंह अपना दमखम लगा रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

तेजस्वी करेंगे रोड शो
वहीं, उपचुनाव को लेकर दूसरी पार्टियां भी प्रचार में जुटी है. प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश से लेकर जिला स्तर के नेताओं को उतारा गया है. वहीं, रविवार शाम को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भागलपुर पहुंच रहे हैं. तेजस्वी 2 दिनों तक चुनावी कैंपेन करेंगे. इसके साथ ही रोड शो और चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे.

भागलपुरः बिहार में 5 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. उपचुनाव को लेकर सत्ताधारी एनडीए और विपक्ष कमर कस कर तैयार है. वहीं, जिले के नाथनगर सीट पर उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टी के वरीय नेता डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने भागलपुर पहुंचे.

bhagalpur
बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करते संजय जायसवाल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ईटीवी भारत को बताया कि पिछले 4 दिनों से लगातार एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के संदर्भ में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में नाथनगर और भागलपुर के सभी पार्टी अधिकारियों के साथ चुनावी मंत्रणा की गई है.

सभी सीटों पर परचम लहरायेगा एनडीए
संजय जायसवाल ने बताया कि सभी अधिकारियों को एक-एक पंचायत का दायित्व सौंपा गया है, जो एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया कि नाथनगर उपचुनाव में लक्ष्मीकांत मंडल रिकॉर्ड वोटों से विजय हासिल करेंगे. साथ ही पूरे बिहार में सभी सीटों पर एनडीए अपना परचम लहरायेगा.

bhagalpur
ईटीवी भारत से बातचीत करते संजय जायसवाल

चुनाव प्रचार में जदयू ने उतारी अपनी फौज
दरअसल, नाथनगर विधानसभा सीट एनडीए को एनडीए प्रतिष्ठा के रुप में देख रही है. आपको बता दें कि नाथनगर सीट से जदयू के अजय कुमार मंडल विधायक थे. वे यहां दो से विधायक रह चुके हैं. वर्तमान में वे भागलपुर से एमपी हैं. उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए जदयू की तरफ से जोरदार तरीके से कैंम्पेनिंग की जा रही है. जदयू खेमे से शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, भवन निर्माण मंत्री और भागलपुर के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी सहित भाजपा युवा के प्रदेश मंत्री बंटी यादव, प्रोफेसर किरण सिंह अपना दमखम लगा रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

तेजस्वी करेंगे रोड शो
वहीं, उपचुनाव को लेकर दूसरी पार्टियां भी प्रचार में जुटी है. प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश से लेकर जिला स्तर के नेताओं को उतारा गया है. वहीं, रविवार शाम को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भागलपुर पहुंच रहे हैं. तेजस्वी 2 दिनों तक चुनावी कैंपेन करेंगे. इसके साथ ही रोड शो और चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे.

Intro:भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है सभी पार्टी के वरीय नेता गली गली घूम कर विधानसभा में कैंप कर रहे हैं , उसी सिलसिले में भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल भी एनडीए से जेडीयू के प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल के पक्ष में चुनाव प्रचार करणी भागलपुर पहुंचे । उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने को कहा ।


नाथनगर विधानसभा सीट एनडीए के लिए प्रतिष्ठा की सीट मानी जा रही है । क्योंकि नाथनगर विधानसभा में अजय कुमार मंडल विधायक थे, वे यहां दो से विधायक थे। वर्तमान में भागलपुर लोकसभा के सांसद हैं । जेडीयू ने इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी है ,जदयू खेमे के भवन निर्माण मंत्री भागलपुर के सह प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी , सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा सहित भाजपा युवा के प्रदेश मंत्री बंटी यादव ,प्रोफेसर किरण सिंह अपना दमखम लगा रहे हैं ।

नाथनगर विधानसभा के उपचुनाव को जीतने के लिए सभी पार्टी ने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए प्रदेश से लेकर जिला स्तर के नेताओं को उतारा है ।

आज शाम तक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी भागलपुर पहुंच रहे हैं वह यहां 2 दिनों तक चुनावी कैंपेन करेंगे इस दौरान रोड शो और चुनावी सभा करेंगे ।


Body:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 4 दिनों से लगातार एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी प्रचार कर रहे हैं , उसी सिलसिले में आज वह भागलपुर पहुंचे हैं । जहां एनडीए गठबंधन से जेडीयू के प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे । उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है । बैठक में नाथनगर और भागलपुर के सभी पार्टी के अधिकारी के साथ चुनावी मंत्रणा की गई ।

उन्होंने कहा कि नाथनगर और भागलपुर के अधिकारियों को एक-एक पंचायत का दायित्व दिया गया है ,वह संभालेंगे और एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे ।


उन्होंने कहा कि नाथनगर उपचुनाव में लक्ष्मीकांत मंडल रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे ,साथ ही पूरे बिहार में पांचों विधानसभा और लोकसभा सीट पर एनडीए के रिकॉर्ड मतों से जीत होगी ।


Conclusion:visual
byte - संजय जायसवाल ( भाजपा प्रदेश अध्यक्ष)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.