ETV Bharat / state

नए साल के जश्न के बाद सैंडिस कंपाउंड में लगा कचड़े का ढेर, लोगों को हो रही परेशानी - नगर निगम

लोगों ने कहा कि अब तक कचड़े को साफ करने के लिए नगर निगम और प्रशासन की ओर से कोई उपाय नहीं किया गया है. वहीं, एक स्थानीय ने कहा कि ये सिर्फ नगर निगम की गलती नहीं है, बल्कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि शहर को साफ रखें.

bhagalpur sandish compound
भागलपुर का सैंडिस कंपाउंड
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 9:29 AM IST

भागलपुर: नए साल के मौके पर लोगों ने सार्वजनिक स्थलों पर भी खूब मौज मस्ती की, साथ ही पिकनिक मनाया. लेकिन पिकनिक मनाने के बाद जिले के सैंडिस कंपाउंड में कचड़े का अंबार लग गया. हर तरफ थर्माकोल की प्लेट्स और प्लास्टिक के ग्लास फेंके पड़े हैं. जिससे लोगों का कंपाउंड में घूमना दूभर हो गया है.

खानपान के बाद यूं ही फेंक दिया कचड़ा
एक जनवरी के दिन सैंडिस कंपाउंड में हजारों लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे. नए संकल्प के साथ नए साल की शुरूआत की. लेकिन इन सबके बीच खानपान के बाद यूं ही गंदगी और कचड़े को छोड़कर चलते बने. जिस पर न तो नगर निगम ने अब तक ध्यान दिया है, न ही प्रशासन ने.

सैंडिस कंपाउंड में लगा कचड़े का अंबार

नगर निगम ने नहीं दिया है ध्यान
स्थानीय लोगों का कहना है कि साल के पहले दिन अपने परिवार के साथ कंपाउंड में घूमने आए थे और आज भी घूमने आए हैं, लेकिन यहां तो पूरा मैदान कचड़े से पटा पड़ा है. लोगों ने कहा कि अब तक कचड़े को साफ करने के लिए नगर निगम और प्रशासन की ओर से कोई उपाय नहीं किया गया है. वहीं, एक स्थानीय ने कहा कि ये सिर्फ नगर निगम की गलती नहीं है, बल्कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि शहर को साफ रखें.

भागलपुर: नए साल के मौके पर लोगों ने सार्वजनिक स्थलों पर भी खूब मौज मस्ती की, साथ ही पिकनिक मनाया. लेकिन पिकनिक मनाने के बाद जिले के सैंडिस कंपाउंड में कचड़े का अंबार लग गया. हर तरफ थर्माकोल की प्लेट्स और प्लास्टिक के ग्लास फेंके पड़े हैं. जिससे लोगों का कंपाउंड में घूमना दूभर हो गया है.

खानपान के बाद यूं ही फेंक दिया कचड़ा
एक जनवरी के दिन सैंडिस कंपाउंड में हजारों लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे. नए संकल्प के साथ नए साल की शुरूआत की. लेकिन इन सबके बीच खानपान के बाद यूं ही गंदगी और कचड़े को छोड़कर चलते बने. जिस पर न तो नगर निगम ने अब तक ध्यान दिया है, न ही प्रशासन ने.

सैंडिस कंपाउंड में लगा कचड़े का अंबार

नगर निगम ने नहीं दिया है ध्यान
स्थानीय लोगों का कहना है कि साल के पहले दिन अपने परिवार के साथ कंपाउंड में घूमने आए थे और आज भी घूमने आए हैं, लेकिन यहां तो पूरा मैदान कचड़े से पटा पड़ा है. लोगों ने कहा कि अब तक कचड़े को साफ करने के लिए नगर निगम और प्रशासन की ओर से कोई उपाय नहीं किया गया है. वहीं, एक स्थानीय ने कहा कि ये सिर्फ नगर निगम की गलती नहीं है, बल्कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि शहर को साफ रखें.

Intro:भले ही हम स्वच्छता अपनाने की शपथ प्रतिदिन लेते हैं लेकिन साल के पहले दिन के बाद भागलपुर के मिडल प्वाइंट सैंडिस कंपाउंड जिस तरह से गंदगी का अंबार लगा है ,उससे पूरी तरह से स्वच्छता अभियान का मजाक ही उड़ रहा है ।.नए साल का जश्न भले ही अभी जारी है लेकिन प्राकृतिक के जिस खूबसूरत वादियों के बीच लोगों ने नए साल का जश्न मनाया वह वादियां और फिजाएं अब मैली नजर आ रही है । पूरे दिसंबर और 1 जनवरी को लोगों ने नववर्ष के स्वागत को लेकर मौज मस्ती की और पिकनिक मनाया लेकिन पिकनिक के बाद इन इलाकों में थर्माकोल की प्लेट और प्लास्टिक के ग्लास फीके पड़े हैं । पिकनिक स्पॉट के हर तरफ हरियाली की जगह सादे सादे थर्माकोल के बिखरे पड़े हैं और इन प्लेटों में जूठे पड़े अनाज पूरे जंगली इलाकों को गंदगी में तब्दील कर दिया है । यहां 1 जनवरी के दिन यहां लगभग लाखों लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे ,नए संकल्प के साथ नए साल की शुरूआत की और अगले साल फिर इन्हीं वादियों के बीच जश्न मनाने का निर्णय लिया लेकिन इन सबके बीच खानपान के बाद गंदगी और कचरे को छोड़ यूं ही चलते बने ।
इस ओर न तो नगर निगम प्रशासन का ध्यान है और ना ही स्वक्षता अभियान चलाने वाले किसी नेता का ।


Body:प्रसनजीत शर्मा ने कहा कि 2 दिन 3 दिन बाद अपने परिवार के साथ यहां घूमने आते हैं कल भी वह यहां आए थे ,लेकिन आज जब घूमने यहां आए तो पूरा मैदान कचरा से पटा पड़ा है ।उन्होंने कहा कि अब तक दोपहर हो गए हैं ,लेकिन कचरे को साफ करने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा कोई उपाय नहीं किया गया है ।
क्रिकेट खेल रहे शमशेर आलम ने बताया कि लोग कल यहां पिकनिक मनाने आए थे ,पिकनिक मना कर जिस तरह से कचरे को फैला कर चला गया वह अपनी जिम्मेदारी को भूल कर चले गए । उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी भी सोच को बदलने की जरूरत है तभी यहां पर कुछ हो सकता है ।क्रिकेट खेल रहे एक अन्य खिलाड़ी विकास कुमार ने बताया कि कल लोग जब पिकनिक मनाने आए तो पूरा मैदान साफ था लेकिन आज यहां कोई नहीं देखने आ रहे हैं ,मैदान की स्थिति क्या है और ना ही सफाई को लेकर अभी तक किसी तरह का उपाय किया गया है । हम लोग को मजबूरी में गंदे जगह पर क्रिकेट खेलना पड़ रहा है ।


Conclusion:खानपान के दौरान प्रयोग में लाया गया फोम का पत्तल इधर-उधर फेंक देने से कचरा फाइल गया है जो स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है । वही नगर निगम द्वारा भी अब तक कोई सफाई को लेकर ध्यान नहीं दिया गया है ,अब देखना है पूरे सैंडिस कंपाउंड को कब कचरों से मुक्ति मिल सकता है ।

visual - ptc
byte - प्रसनजीत शर्मा ( स्थानीय )
byte - शमशेर आलम ( खिलाडी )
byte - विकास कुमार ( खिलाड़ी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.