भागलपुरः जिले के नवगछिया के तेतरी गांव में गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी और गोलीबारी हुई. इस घटना में एक 20 वर्षीय युवक मिथिलेश कुमार दास गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी
घटना के बाद एसपी और नवगछिया एसडीपीओ दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले कुछ दबंग लोग तेतरी गांव से अश्लील गाना बजाते हुए जा रहे थे, जिसे बजाने से तेतरी गांव के लोगों ने मना किया था. उस दौरान विवाद हुआ था.
ये भी पढ़ेंः गया में गोली मारकर युवक की हत्या, भीड़ ने कई वाहनों में लगाई आग
घटना में एक युवक घायल
बताया जाता है कि इस संबंध में नवगछिया पुलिस को आवेदन भी दिया गया था. उसके बाद होली के दिन शाम करीब 7 बजे फिर से वही दबंग लोग गांव में आकर अश्लील गाना बजाते हुए गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर पत्थरबाजी और गोलीबारी भी की. जिसमें जमुनिया गांव का रहने वाला मिथिलेश कुमार दास गंभीर रूप से घायल हो गया.
दर्जनों गाड़ियों में हुई तोड़फोड़
वहीं, दबंगों ने गांव में जमकर उत्पात मचाते हुए दर्जनों ऑटो, जीप, स्कॉर्पियो और अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ की. तकरीबन 2 घंटे के लिए गांव रणक्षेत्र में बदल गया. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस इलाके में कैंप कर रही है. गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. मौके पर जिला एसपी निधी रानी ने पहुंचकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.