भागलपुर: पहली बार भागलपुर में पथ परिवहन निगम (Road Transport Corporation) की बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाएं, युवतियां और छात्राएं नि:शुल्क यात्रा (Free Travel) कर सकेंगी. पथ परिवहन निगम रक्षाबंधन के दिन पहली बार इस तरह की सेवा भागलपुर में दे रही है. बड़े-बड़े शहरों की तर्ज पर यह योजना शुरू की गयी है. इस तरह की घोषणा से महिलाएं और छात्राएं रक्षाबंधन के दिन पूर्णिया, बांका, कटिहार, सहरसा, तारापुर क्षेत्र में मुफ्त सवारी कर सकेंगी. रक्षाबंधन के दिन सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक मुफ्त में यात्रा की जा सकती है.
ये भी पढ़ें - आपको पता है बहन क्यों बांधती है भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र, पढ़ें रक्षाबंधन से जुड़ी 5 कहानियां
भागलपुर पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने कहा कि रक्षाबंधन पर भागलपुर पथ परिवहन निगम की बसें महिलाओं और छात्राओं सहित कामकाजी महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा कराएगी. पथ परिवहन निगम की बसें सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक चलती हैं. इस दौरान महिलाएं मुफ्त में कहीं भी यात्रा कर सकेंगी.
उन्होंने कहा कि भागलपुर सहित आसपास के जिलों में अभी बाढ़ है. इसलिए कई जगह रूट बंद है. फिर भी भागलपुर से जहां के लिए भी बसें चलेंगी, उसमें महिलाएं मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी. उन्हें कहीं कोई किराया नहीं देना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें - इन जीविका दीदीयों की राखी से सजेंगी भाइयों की कलाई, पीएम मोदी भी कर चुके हैं प्रशंसा
बता दें कि भागलपुर से अभी पूर्णिया, बांका और तारापुर के लिए बसें चल रही हैं. भाई-बहन के स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन मंगलवार को मनाया जाएगा. महिलाओं और युवतियों को इससे काफी सुविधा होगी.