भागलपुरः जिले के समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. यह कार्यक्रम 11 जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी तक चलेगा. इसमें वाहन के जांच के साथ ही जगह-जगह पर कैंप लगाकर आम लोगों को जागरूक भी किया जाएगा.
सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन
इस कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी सहित कई स्थानों के पुलिस और अन्य अधिकारी मौजूद थे. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पूरे जिले में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जाएगा. अलग-अलग जगहों पर वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किए जाएंगे. इस अवसर पर मोटर वाहन अधिनियम 2019 के संबंध में प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा.
सघन जांच अभियान चलाकर किया जाएगा लोगों को जागरूक
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर हर एक तबका चिंतित है क्योंकि सड़कें बढ़ती जा रही हैं और यातायात के माध्यम भी बढ़ते जा रहे हैं, जिससे लोगों का आवागमन भी बढ़ता जा रहा है. इसके साथ-साथ प्रगति भी हुई है. प्रगति के साथ-साथ कई समस्याएं भी उत्पन्न हुई है, जैसे रोड एक्सीडेंट और जाम की समस्या. इन्हीं सब बातों को लेकर जो सड़क पर चल रहे हैं लोगों के बीच जागरुकता आंदोलन चलाने के लिए निरंतर सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है.
इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों और परिवहन पदाधिकारियों की ओर से सड़क पर चलते समय किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए, उसको लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाता है.