भागलपुर: देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Act) को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है. बिहार में भी उसका असर दिखने लगा है. भागलपुर के नाथनगर से राजद विधायक अली अशरफ सिद्दीकी ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बयान दिया है जो चर्चा का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें:नीतीश के कहने पर बना हूं मंत्री, पार्टी जब कहेगी छोड़ दूंगा पद: RCP सिंह
राजद विधायक ने जनसंख्या नियंत्रण पर अपना 'बहुमूल्य' ज्ञान देते हुए कहा कि जनसंख्या बिल्कुल भी विकास में बाधक नहीं है. जनसंख्या बढ़ने से विकास और तेज गति से होता है. गौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर सभी दलों के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने इसको लेकर बयान दिया था. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने भी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को लेकर बयान दिया था.
राजद विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वाले फर्जी बातें कर रहे हैं. 70 के दशक में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर हो-हल्ला हुआ था. फिर धीरे-धीरे मामला शांत हो गया. उसका कोई असर नहीं हुआ. उस समय लोग परेशान हुए थे लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने कहा कि लोग अपना भाग्य और आहार लेकर पैदा होते हैं. हर कोई अपने विकास के बारे में सोचता है. इसलिए इस पर कानून बनाने की बात बेतुकी है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या पर कोई नियंत्रण नहीं कर सकता.
राजद विधायक ने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ी आबादी वाला देश चीन है. एक समय में वहां पर भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनाया गया था. लेकिन उसे फ्री कर दिया गया. उसका वहां कोई असर नहीं हुआ और अभी वह दुनिया का सबसे ताकतवर और इकोनॉमिक रूप से मजबूत देश है. वहां विकास तेजी से हुआ है. उसका कारण है आबादी.
उन्होंने कहा कि किसी काम को करने में एक व्यक्ति को परेशानी होती है. उसी काम को 4 व्यक्ति आसानी से कर सकते हैं. इसलिए आबादी से विकास बाधित होने का प्रश्न ही नहीं उठता है. विधायक ने कहा कि अभी अनाज की उपज बढ़ गई है. सरकार जनसंख्या नियंत्रण कर अनाज को बचाना चाहती है.
ये भी पढ़ें:BJP प्रदेश अध्यक्ष का तेजस्वी और चिराग पर एक साथ निशाना, बोले- ये लोग पिता के दम पर कर रहे राजनीति
राजद विधायक ने भाजपा पर बरसते हुए कहा कि पार्लियामेंट में बीजेपी बहुमत में है. इसलिए जो कानून बनाना चाहे, वह बना सकती है लेकिन लागू कैसे होगा, यह भी सोचना है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या बढ़ने से विकास तेजी से होगा और संसाधन भी बढ़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण करने को लेकर सरकार को जागरुकता अभियान चलाना चाहिए. लोगों को जनसंख्या के बारे में बताना चाहिए.