भागलपुर: कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन लागू कर दिया गया है. लेकिन लोगों का घर से बाहर आवागमन देखने को मिल रहा है. जिसको लेकर देशभर में कोरोना के लिए जिला स्तर पर तैयारी की गई है. इसी क्रम में जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जिले के सभी अंचलाधिकारी सहित अनुमंडल अधिकारी शामिल हुए. जिलाधिकारी ने चौक-चौराहे व बाजार में लग रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रोडमैप तैयार करने का दिशा निर्देश दिया.
डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक
गौरतलब है कि देश को पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर भागलपुर के तीनों अनुमंडल के एसडीओ को इंसिडेंट कमांडेंट के रूप में प्रतिनियुक्ति की है. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में सब्जी बेची जा रही है, जिस वजह से लोगों की काफी भीड़ लग जा रही है. जिसको लेकर एक ऐसा सिस्टम बनाया जाए, जिससे कि सोशल डिस्टेंस भी बनाकर रखें और कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाया भी जा सकें. इसलिए लॉक डाउन का पालन सुनिश्चित रूप से कराने के लिए प्रणव कुमार जिले में टीम गठित किया है. यह टीम पूरे इलाकों में घूम-घूमकर लोगों से लॉक डाउन का पालन कराएंगे. इसका रिपोर्ट प्रतिदिन शाम 7 बजे जिलाधिकारी को देंगे.
इसे भी देखें: COVID-19: बिहार में अब तक 9 पॉजिटिव केस, 1 की मौत
पुलिस पदाधिकारियों की गई प्रतिनियुक्ति
इस काम के लिए सदर एसडीओ के स्तर से भी अफसर व पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही भागलपुर एसएसपी और नवगछिया एसपी एसडीओ के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति हुई है.