भागलपुर: जिले के सुल्तानगंज में क्षेत्रीय संवाददाता संघ की बैठक शुक्रवार को डाक बंगला में संघ के अध्यक्ष मनोज मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें तीन जिलों के सभी प्रखंडों के संवाददाता ने हिस्सा लिया. बैठक में पिछले बैठक की संपुष्टि और विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया.
पत्रकारों को किया गया सम्मानित
इस दौरान प्रेस क्लब ऑफ सुल्तानगंज के सौजन्य से बैठक में आने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया. संघ के अध्यक्ष मनोज मिश्रा को राजद नेता डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ और मोमेंटम देकर उनका स्वागत किया बैठक को संबोधित करते हुए चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी पत्रकारों की है. जिसका कार्य ये निष्ठा पूर्वक कर रहे हैं.
"पत्रकारों का काम काफी मुश्किल होता है. पत्रकार जो कमिया लिखते हैं, उससे सिखने और काम करने को लेकर उत्साह बढता है, संघ की एकता देख कर मुझे काफी खुशी हो रही है"- अभिनव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी
ये भी पढ़ें: पटना: कोरोना वैक्सीन को लेकर निकाली गई जागरुकता रैली, सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा
कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक के बाद आयोजित पत्रकार मिलन समारोह में सुल्तानगंज नगर सभापति नीलम देवी, उपसभापति उषा कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार, सीओ शंभू शरण रॉय सुल्तानगंज के पूर्व और शंभूगंज के वर्तमान बीडीओ प्रभात रंजन, असरगंज बीडीओ अमीत कुमार स्वच्छता निरीक्षक दिलीप कुमार दुबे सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए.