भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती से बीजेपी विधायक ललन पासवान ने धार्मिक मान्यता पर एक बयान देकर विवाद (Dispute on BJP MLA Lalan Paswan statement) खड़ा कर दिया है. धार्मिक मान्यताओं का हवाला देने वाली बीजेपी के विधायक ने खुलकर धार्मिक मान्यताओं का विरोध किया है. जिसके बाद उन पर बयानबाजी शुरू हो गई है. भागलपुर के कांग्रेस से विधायक अजीत शर्मा और गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि सबकी अलग-अलग आस्था होती है, कोई भी किसी भगवान को मान सकते हैं. इसमें कोई बंधन नहीं है लेकिन किसी दूसरे की आस्था पर ऐसा बयान ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ेंः BJP विधायक बोले- 'मुस्लिम देवी लक्ष्मी को नहीं मानते, तो क्या वे करोड़पति-अरबपति नहीं हैं'
ललन पासवान ने किया मृत्युभोज का बहिष्कारः पीरपैंती से बीजेपी विधायक ललन पासवान ने कहा है कि अगर मुस्लिम लक्ष्मी को नहीं मानते हैं तो क्या वह करोड़पति अरबपति नहीं हैं. मां की मृत्यु के बाद श्राद्ध कर्म के भोज को पूर्ण रूप से समाज की धार्मिक कुरीति कहकर उसे समाज से बहिष्कृत करने की गुजारिश की है. खुद भी उन्होंने अपनी मां के मृत्यु भोज जैसे हिंदू धर्म की धार्मिक मान्यताओं का खुलकर बहिष्कार किया है. इसके बाद ललन पासवान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं.
" ललन पासवान को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. सबकी अपनी-अपनी आस्था है. ऐसा उन्हें नहीं कहना चाहिए. हम हिंदू हैं और हमारी सरस्वती मां पर, लक्ष्मी मां पर, हनुमान जी और भी सब भगवानों पर आस्था है. मैं मानता हूं अलग-अलग भगवानों की पूजा से शक्ति, विद्या, वैभव प्राप्त होती है. फिर भी लोगों की सोच अलग-अलग है. अब ललन पासवान क्या सोचते हैं पता नहीं, लेकिन उन्हें दूसरों की आस्था के बारे में ऐसा नहीं बोलना चाहिए" - अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक, भागलपुर
भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने बीजेपी पर साधा निशानाः भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि ललन पासवान को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. सब की अलग-अलग आस्था होती है. वैसे वह उनकी अपनी सोच है. कोई किसी भी भगवान को अपना आदर्श मान सकते हैं. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी मंदिर-मस्जिद के नाम पर ही वोट करती है और आज धर्म को लेकर यह बयान कोई नई बात नहीं है, लेकिन ललन पासवान की अपनी सोच है. गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने कहा ललन मेरा जूनियर है. उन्हें धर्म को लेकर विवादित बयान नहीं देना चाहिए. हिंदू का धर्म के प्रति अलग निष्ठा और आस्था है. वहीं मुस्लिम का अपने धर्म के प्रति अलग निष्ठा और आस्था है. किसी भी तरह धर्म के प्रति कोई विवादित बयान देना ठीक नहीं है.
"ललन मेरा बहुत जूनियर है, उन्हें धर्म को लेकर विवादित बयान नहीं देना चाहिए. हिंदू का धर्म के प्रति अलग निष्ठा और आस्था है. वहीं मुस्लिम का अपने धर्म के प्रति अलग निष्ठा और आस्था है. किसी भी तरह धर्म के प्रति कोई विवादित बयान देना ठीक नहीं है" -गोपाल मंडल, गोपालपुर विधायक