ETV Bharat / state

भागलपुर में मौसम ने ली करवट, दिखने लगा चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर, हल्की बारिश से बढ़ी ठंड

Rain in Bhagalpur : बिहार के भागलपुर में साइक्लोन मिचौंग का असर दिखने लगा है. बुधवार से ही हल्की बारिश शुरू है. गुरुवार को भी रुक-रुक कर लगातार बारिश हो ही रही है. बारिश ने लोगों को घरों में दुबके रहने पर विवश कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर में बारिश
भागलपुर में बारिश
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 5:43 PM IST

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में लगातार बारिश हो रही है. मिचौंग साइक्लोन का असर यहां भी दिखने लगा है. दो दिन से रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. लोग बारिश और सर्दी के कारण घरों में दुबके रहने को विवश है. बता दें कि पूरे बिहार में बुधवार की देर शाम से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई है. आज भागलपुर शहर और आसपास के इलाकों में कई जगहों पर बारिश चालू है.

किसानों के लिए बारिश घातक : बारिश ज्यादा तेज नहीं होने के कारण लोग बचते बचाते अपने कामों पर जा रहे हैं, लेकिन कभी-कभी तेज बारिश का भी सामना लोगों को करना पड़ रहा है. इस कारण लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ किसानों के लिए बारिश घातक साबित हो रही है. किसान बताते हैं कि बारिश हल्की होने के कारण खेतों में कीट का प्रभाव देखने को मिल रहा है. बिहार के करीब 10 जिलों में चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर दिखने को मिल रहा है.

तापमान में गिरावट दर्ज : बीते 24 घंटे के अंदर भागलपुर, पटना, नालंदा में हल्की बारिश दर्ज की गई है. पटना समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. वहीं इसको लेकर सबौर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि "शुक्रवार और गुरुवार दोनों ही दिन हल्की बारिश होने या बूंदाबांदी होने की संभावना है. दिन में तापमान की गिरावट देखी जा रही है, लेकिन रात में तापमान में कोई खास कमी नहीं होगी".

बारिश को लेकर अलर्ट जारी : बारिश को लेकर भागलपुर सहित अन्य जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को सुरक्षित स्थान में रहने को कहा गया है. साथ ही बारिश के दौरान खेतों की ओर नहीं जाने की अपील की है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. साथ ही स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें :

Cyclone Mocha: बिहार में मोचा तूफान का असर, कई जिलों में बदला मौसम.. बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट

Bihar weather: पटना में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में लगातार बारिश हो रही है. मिचौंग साइक्लोन का असर यहां भी दिखने लगा है. दो दिन से रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. लोग बारिश और सर्दी के कारण घरों में दुबके रहने को विवश है. बता दें कि पूरे बिहार में बुधवार की देर शाम से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई है. आज भागलपुर शहर और आसपास के इलाकों में कई जगहों पर बारिश चालू है.

किसानों के लिए बारिश घातक : बारिश ज्यादा तेज नहीं होने के कारण लोग बचते बचाते अपने कामों पर जा रहे हैं, लेकिन कभी-कभी तेज बारिश का भी सामना लोगों को करना पड़ रहा है. इस कारण लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ किसानों के लिए बारिश घातक साबित हो रही है. किसान बताते हैं कि बारिश हल्की होने के कारण खेतों में कीट का प्रभाव देखने को मिल रहा है. बिहार के करीब 10 जिलों में चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर दिखने को मिल रहा है.

तापमान में गिरावट दर्ज : बीते 24 घंटे के अंदर भागलपुर, पटना, नालंदा में हल्की बारिश दर्ज की गई है. पटना समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. वहीं इसको लेकर सबौर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि "शुक्रवार और गुरुवार दोनों ही दिन हल्की बारिश होने या बूंदाबांदी होने की संभावना है. दिन में तापमान की गिरावट देखी जा रही है, लेकिन रात में तापमान में कोई खास कमी नहीं होगी".

बारिश को लेकर अलर्ट जारी : बारिश को लेकर भागलपुर सहित अन्य जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को सुरक्षित स्थान में रहने को कहा गया है. साथ ही बारिश के दौरान खेतों की ओर नहीं जाने की अपील की है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. साथ ही स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें :

Cyclone Mocha: बिहार में मोचा तूफान का असर, कई जिलों में बदला मौसम.. बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट

Bihar weather: पटना में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.