भागलपुर: जिले के सभी कार्यपालक सहायकों ने 8 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय में धरना प्रदर्शन दिया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. ये धरना प्रदर्शन बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ के जिला इकाई गोप गुट महासंघ के बैनर तले किया गया.
इस मौके पर कार्यपालक सहायकों ने सेवा स्थाई और वेतनमान, मानदेय विषमता के अनुभव की मान्यता और कार्यपालक सहायकों की सेवा निजी एजेंसी ( बेल्ट्रॉन ) के हाथों सौपें जाने के पत्र को निरस्त करने की मांग की.
सरकार पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप
इस मौके पर भागलपुर कार्यपालक संघ के सचिव अन्नपूर्णा ने बताया कि बीते दिनों कार्यपालक सहायक की नियुक्ति पर 20 सूत्री मांग को लेकर उच्च स्तरीय कमेटी गठित हुई थी, लेकिन अब सरकार अपने वादे को पूरा करने से पीछे हट रही है. सरकार एक निजी कंपनी के अधीन सेवा देने के लिए मजबूर कर रही है.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
इसके अलावा उन्होंने बताया कि बिहार सरकार की ओर से निकाले गए विज्ञापन के बाद परीक्षा पास कर कार्यपालक सहायक के रूप में चयन किया गया. इसके बाद ही सभी कार्यपालक सहायक अलग-अलग विभागों में अपनी सेवा दे रहे हैं. अगर उनकी मांगें जल्द सरकार पूरी नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.