भागलपुर: बिहार के भागलपुर में प्रॉपर्टी डिलर अमित झा का अपहरण (Property Dealer Kidnapped In Bhagalpur) मामला अब तूल पकड़ने लगा है. चार दिन पहले प्रॉपर्टी डिलर को अगवा किया गया था. प्रॉपर्टी डिलर के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर जांच नहीं करने का आरोप लगाते हुए विरोध में जुलूस (Protest In Bhagalpur) निकाला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने घंटों सड़क जाम कर हंगामा मचाया. प्रदर्शनकारी पोस्टर और बैनर लेकर पहुंचे थे. प्रदर्शन की खबर मिलते ही मौके पर सीओ, बीडीओ सहित वरीय पुलिस अधिकारी पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: सहरसा में दो साल के अपहृत मासूम को पुलिस ने सात घंटे में किया बरामद, दो अपराधी गिरफ्तार
पुलिस पर जांच नहीं करने का लगा आरोप: जानकारी के मुताबिक सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शाहाबाद ब्राह्मण टोला के प्रॉपर्टी डीलर अमित झा का अपहरण चार दिन पहले हुआ था. मामले की शिकायत पीड़ित के परिजनों ने थाने में की. लेकिन चार दिन बाद भी किडनैप प्रॉपर्टी डीलर का कुछ पता नहीं चल सका. ऐसे में परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले में ढंग से जांच नहीं कर रही.
जुलूस निकालकर किया सड़क जाम: ऐसे में किडनैप प्रॉपर्टी डीलर के आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों की भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ दिलगौडी मोड़ तक जुलूस निकाला. हाथ में पोस्टर-बैनर लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने सड़क जामकर खूब हंगामा मचाया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पुलिस मामले की जांच गंभीरता से करें और किडनैप प्रॉपर्टी डीलर को सुरक्षित वापस लाए. प्रदर्शन के दौरान घंटों सड़क जाम रहा. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी.
थानाध्यक्ष के खिलाफ की जमकर नारेबाजी: बीच सड़क पर प्रदर्शन के कारण घंटों जाम लगा रहा. पुलिस लोगों को समझाने में जुटी रही लेकिन प्रदर्शनकारी स्थानीय थानाध्यक्ष और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहें. जब मामले की सूचना वरीय प्रशासनिक अधिकारी को लगी तो मौके पर सीओ शंभुशरण राय और बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू पहुंच गए. किडनैप किडनैप प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों का कहना है कि पुलिस खोजबीन की बात कहकर गुमराह कर रही है. जबकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस और अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी है.