भागलपुर: जिले के जीरोमाइल स्थित सिल्क मिल परिसर को स्मार्ट सिल्क मिल परिसर के रूप में डिवेलप किया जा रहा है. प्राइवेट कंपनी को 20 साल के लिए सिल्क मिल परिसर को लीज पर दिया गया है. जिसका गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उद्घाटन किया. वहीं उद्घाटन होने की जानकारी मिलते ही सिल्क मिल के रिटायर्ड कर्मचारी और पुराने कर्मचारी सिल्क मिल के बाहर गेट पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.
'23 सालों से नहीं मिला है वेतन'
रिटायर्ड कर्मचारियों का कहना है कि 23 वर्षों से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जिस कारण घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गया है. पहले बकाया वेतन का भुगतान किया जाए फिर सिल्क मिल परिसर में काम होने दिया जाएगा. वहीं रिटायर्ड कर्मचारी ऑपरेटर ममता देवी ने कहा कि कई साल से वेतन नहीं मिलने के कारण घर में आर्थिक स्थिति बिगड़ गया है घर के बच्चे काम कर रहे हैं तभी घर चल रहा है.
'पहले भुगतान, फिर काम'
जिला सिल्क मिल वर्कर यूनियन के जिला महासचिव रामाधीन प्रसाद सिंह ने कहा कि सिल्क मिल परिसर को तब तक डिवेलप नहीं करने दिया जाएगा, जब तक की मिल के सभी रिटायर्ड कर्मचारी को बकाया भुगतान नहीं कर दिया जाता. उन्होंने कहा कि मिल के रिटायर कर्मचारी भूखे मर रहे हैं और सरकार इस परिसर को प्राइवेट कंपनी को लीज पर दे दिया. हम लोगों के बारे में सरकार ने कुछ भी नहीं सोचा. हमारा बकाया भुगतान कर देना चाहिए तभी इस परिसर को प्राइवेट संस्था को देना चाहिए था.
350 कर्मियों को नहीं मिला वेतन
भागलपुर जिला सिल्क मिल वर्कर्स यूनियन के प्रधान सचिव राजेश कुमार यादव ने बताया कि विभाग ने 23 सालों से उन लोगों को वेतन नहीं दिया है. उनका कहना था कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा तब तक जीरोमाइल स्थित इस मिल में काम नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि जिले में सिल्क मिल के करीब 350 कर्मी है जिन्हें कई सालों से वेतन नहीं मिला है.
कंपनी के अधिकारी से मिले कर्मचारी
बता दें कि 23 साल से बकाया भुगतान नहीं होने के कारण दर्जनों की संख्या में सिल्क मिल के रिटायर्ड कर्मचारी मिल के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी में महिला कर्मचारी भी शामिल थी. उसमें से कई कर्मचारी ऐसे थे जो बीमार अवस्था में भी विरोध करने के लिए यहां पहुंचे थे. कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी विरोध कर रहे कर्मचारियों से मिलने पहुंचे और उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया.