ETV Bharat / state

किसानों को नहीं मिल रहे खरीददार, नमक-रोटी खाकर गुजार रहे जिंदगी - कोरोना वायरस

लॉकडाउन की वजह से किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है. भागलपुर में किसानों की सब्जियां खरीदने कोई ग्राहक नहीं आ रहा है. जिससे घरों में भुखमरी की स्थिति पहुंच रही है.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 8:07 AM IST

भागलपुर: जहां पूरे देश में लोगों की जान बचाने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए लगातार सरकार जागरूक कर रही है. लोगों से घरों में रहने के लिए कह रही है. वैसी परिस्थिति में भागलपुर में छोटे-छोटे किसान जो सब्जी की खेती करते हैं और तरबूज की खेती करते हैं. वैसे किसानों को सब्जी और तरबूज के लिए खरीदार नहीं मिल रहे हैं.

किसान लगातार कई दिनों से जगदीशपुर जाने के पहले मुख्य मार्ग पर करीब 50 से ज्यादा की संख्या में तरबूज और अन्य सब्जियां लेकर ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन दुर्भाग्य से लॉकडाउन की वजह से खरीदार नहीं मिल रहे हैं.

'नमक रोटी पर जिंदा किसान'
किसान उपेंद्र मंडल का कहना है इस जिंदगी काफी मुश्किल में आ गई है. सामान खरीदने के लिए लोग नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि नमक रोटी खाकर किसी तरह से जिंदगी गुजार रहे हैं. आम दिनों में खाने पीने की दिक्कत नहीं हुआ करती थी. लेकिन 15 दिनों से लगातार सारी सब्जी-फल लेकर सड़क के किनारे बैठ जाता हूं. लेकिन ग्राहक नहीं के बराबर ही आते हैं.

किसानों की परेशानी
बगल में ही तरबूज और सब्जी बेच रहे पांडव शाह का कहना है कि खरीदार हम लोगों को सम्मान देकर जाता है. लेकिन ग्राहक नहीं होने की वजह से हम लोग महाजन को पैसा नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि घर की भी हालत काफी ज्यादा खराब हो गई है. काफी मुश्किल से हम लोगों का गुजर बसर हो रहा है. किसान ने कहा कि सरकार ऐसी परिस्थिति में हम लोगों के लिए सोचे और आर्थिक मदद करें.

भागलपुर: जहां पूरे देश में लोगों की जान बचाने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए लगातार सरकार जागरूक कर रही है. लोगों से घरों में रहने के लिए कह रही है. वैसी परिस्थिति में भागलपुर में छोटे-छोटे किसान जो सब्जी की खेती करते हैं और तरबूज की खेती करते हैं. वैसे किसानों को सब्जी और तरबूज के लिए खरीदार नहीं मिल रहे हैं.

किसान लगातार कई दिनों से जगदीशपुर जाने के पहले मुख्य मार्ग पर करीब 50 से ज्यादा की संख्या में तरबूज और अन्य सब्जियां लेकर ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन दुर्भाग्य से लॉकडाउन की वजह से खरीदार नहीं मिल रहे हैं.

'नमक रोटी पर जिंदा किसान'
किसान उपेंद्र मंडल का कहना है इस जिंदगी काफी मुश्किल में आ गई है. सामान खरीदने के लिए लोग नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि नमक रोटी खाकर किसी तरह से जिंदगी गुजार रहे हैं. आम दिनों में खाने पीने की दिक्कत नहीं हुआ करती थी. लेकिन 15 दिनों से लगातार सारी सब्जी-फल लेकर सड़क के किनारे बैठ जाता हूं. लेकिन ग्राहक नहीं के बराबर ही आते हैं.

किसानों की परेशानी
बगल में ही तरबूज और सब्जी बेच रहे पांडव शाह का कहना है कि खरीदार हम लोगों को सम्मान देकर जाता है. लेकिन ग्राहक नहीं होने की वजह से हम लोग महाजन को पैसा नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि घर की भी हालत काफी ज्यादा खराब हो गई है. काफी मुश्किल से हम लोगों का गुजर बसर हो रहा है. किसान ने कहा कि सरकार ऐसी परिस्थिति में हम लोगों के लिए सोचे और आर्थिक मदद करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.