भागलपुर: नवगछिया जेल (Navagachia Sub Divisional Jail) में बंद एक कैदी ने रेलिंग से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के सामने आते ही जेल प्रबंधन ने कैदी को फंदा से निकालकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लेकर गई. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना जेल प्रशासन ने वरीय पदाधिकारियों और पुलिस को दी. इसके बाद नवगछिया एसडीओ के निर्देश पर दंडाधिकारी के रूप में खरीक सीओ की प्रतिनियुक्ति की गयी. जिनके देखरेख में शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया.
यह भी पढ़ें: सिवान जेल में कैदी ने की आत्महत्या का प्रयास, टूटी गर्दन की हड्डी
कैदी अपहरण मामले का था आरोपी: जानकारी के अनुसार मृतक कैदी पर शादी के नीयत से नाबालिग का अपहरण करने का मामला दर्ज था. इसी मामले को लेकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. मृतक कैदी की पहचान खरीक थाना क्षेत्र के माररडीह निवासी उमेश ऋषिदेव के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है. वहीं मृतक के दोस्तों का कहना है कि वह एक लड़की से प्यार करता था. लड़की दूसरे जाति की थी, इस कारण दोनों के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इसके बाद वह लड़की को साथ लेकर होशियारपुर पंजाब फरार हो गया.
"जैसे ही घटना सामने आयी. युवक को अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. रेलिंग से लटक कर बंदी ने आत्महत्या कर ली है. जेल प्रशासन मामले की छानबीन कर रही है. जबकि मामले में नवगछिया थाने में यूडी केस दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है" - तारीक अनवर, अधीक्षक, नवगछिया अनुमंडल कारा
लड़की के मुकर जाने से था दुखी: बताया जा रहा है कि वह तीन जुलाई को खगड़िया पहुंचा. चार जुलाई को खगड़िया में ही उसने विधिवत लड़की के साथ कोर्ट में शादी की. शादी के बाद ही लड़की वाले खगड़िया पहुंच गये और दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद कोर्ट में लड़की बयान से मुकर गयी. लड़की का बयान था कि उसे नशा खिला कर अपहरण किया गया था. जिसके बाद सन्नी को छह जुलाई को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. ऐसे में वह इस बात को लेकर काफी दुखी था.
यह भी पढ़ें: Gopalganj Crime News: गोपालगंज जेल में कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश
कैदी ने छोड़ दिया था खाना-पानी: जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कैदी कथित प्रेमिका के बेवफाई से इस कदर दुखी था कि उसने खाना-पानी तक छोड़ दिया था. अधिकतर समय वह मायूस रहता था और ना ही किसी से बात करता. फिलहाल कैदी के आत्महत्या करने के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. मामले में नवगछिया थाना में यूडी केस दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.