ETV Bharat / state

भागलपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा मां शाकंभरी का पांचवा वार्षिक उत्सव - मां शाकंभरी की पांचवी वार्षिक उत्सव

11 जनवरी को मां शाकंभरी सेवा समिति की ओर से मां शाकंभरी की पांचवीं जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

Bhagalpur
Bhagalpur
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 11:25 PM IST

भागलुपर: जिले में मां शाकंभरी सेवा समिति की ओर से देवी बाबू धर्मशाला में मां शाकंभरी पांचवीं बार जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस जन्म उत्सव में 500 से अधिक महिला मंगल पाठ करेगी. मंगल पाठ के हर अध्याय की समाप्ति पर लकी ड्रा के माध्यम से माता की चुनरी किन्हीं दो महिलाओं को भेंट की जाएगी. इसके बाद अंत में माता की खजाना किन्ही पांच भाग्यशाली महिलाओं को लकी ड्रॉ के माध्यम से दिया जाएगा.

भक्तों के लिए की गई उत्तम व्यवस्था
मां शाकंभरी सेवा समिति के महासचिव प्रमोद गोयनका ने कहा कि इस बार मां शाकंभरी की पांचवी वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. मंगल पाठ के लिए राजस्थान के राकेश बावलिया, भजन गायन के लिए यूपी देवरिया से मोनिका शर्मा और झारखंड से आशीष अग्रवाल हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में भागलपुर के अलावा अलग-अलग जिले और राज्य से भक्त हिस्सा लेने आते है उन भक्तों के लिए भी भोग लगाने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है.

धूमधाम से मनाई जाएगी मां शाकंभरी की जंयती

बता दें कि मां शाकंभरी की पूजा लगातार 5 वर्षों से भागलपुर में मां शाकंभरी सेवा समिति की ओर से आयोजन किया जा रहा है. इस बार भी धूमधाम से जन्मदिन 11 जनवरी को मनाया जाएगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

भागलुपर: जिले में मां शाकंभरी सेवा समिति की ओर से देवी बाबू धर्मशाला में मां शाकंभरी पांचवीं बार जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस जन्म उत्सव में 500 से अधिक महिला मंगल पाठ करेगी. मंगल पाठ के हर अध्याय की समाप्ति पर लकी ड्रा के माध्यम से माता की चुनरी किन्हीं दो महिलाओं को भेंट की जाएगी. इसके बाद अंत में माता की खजाना किन्ही पांच भाग्यशाली महिलाओं को लकी ड्रॉ के माध्यम से दिया जाएगा.

भक्तों के लिए की गई उत्तम व्यवस्था
मां शाकंभरी सेवा समिति के महासचिव प्रमोद गोयनका ने कहा कि इस बार मां शाकंभरी की पांचवी वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. मंगल पाठ के लिए राजस्थान के राकेश बावलिया, भजन गायन के लिए यूपी देवरिया से मोनिका शर्मा और झारखंड से आशीष अग्रवाल हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में भागलपुर के अलावा अलग-अलग जिले और राज्य से भक्त हिस्सा लेने आते है उन भक्तों के लिए भी भोग लगाने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है.

धूमधाम से मनाई जाएगी मां शाकंभरी की जंयती

बता दें कि मां शाकंभरी की पूजा लगातार 5 वर्षों से भागलपुर में मां शाकंभरी सेवा समिति की ओर से आयोजन किया जा रहा है. इस बार भी धूमधाम से जन्मदिन 11 जनवरी को मनाया जाएगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

Intro:मां शाकंभरी सेवा समिति द्वारा भागलपुर के देवी बाबू धर्मशाला में लगातार पांचवीं बार जन्मोत्सव मनाया जाएगा । इस जन्म उत्सव में 500 से अधिक महिला मंगल पाठ करेगी, मंगल पाठ के हर अध्याय की समाप्ति पर लकी ड्रा के माध्यम से माता की चुनरी किन्हीं दो महिलाओं को भेंट की जाएगी । इसके बाद अंत में मैया का खजाना किन्ही पांच भाग्यशाली महिलाओं को लकी ड्रॉ के माध्यम से बांटा जाएगा । इस बात की जानकारी मां शाकंभरी सेवा समिति के महासचिव प्रमोद गोयनका ने प्रेस वार्ता कर दी।


Body:मां शाकंभरी सेवा समिति के महासचिव प्रमोद गोयनका ने कहा कि इस बार मां शाकंभरी की पांचवी वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा । मंगल पाठ के लिए राजस्थान के राकेश बावलिया ,भजन गायन के लिए यूपी देवरिया से मोनिका शर्मा और झारखंड से आशीष अग्रवाल हिस्सा लेंगे । उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में भागलपुर के अलावा अलग-अलग जिले और राज्य से भक्त हिस्सा लेने आते हैं ,उन भक्तों के लिए भी भोग लगाने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है ।


Conclusion:मां शाकंभरी की पूजा लगातार 5 वर्षों से भागलपुर में मां शाकंभरी सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है।. इस बार भी धूमधाम से एक 11 जनवरी को किया जाएगा । उसकी तैयारी पूरी कर ली गई है ।

visual ptc
byte - प्रमोद गोयनका ( मां शाकंभरी सेवा समिति महासचिव )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.