ETV Bharat / state

भागलपुर: भयमुक्‍त चुनाव कराने की प्रशासनिक तैयारी पूरी, 28 अक्टूबर को वोटिंग - sultanganj assembly

डीएम प्रणब कुमार ने बताया कि पहले चरण में सुल्तानगंज और कहलगांव में मतदान होना है, जिसको लेकर लगातार जिले में अर्धसैनिक बल और जिला पुलिस बल सहित विभिन्न सुरक्षा कर्मियों के साथ पेट्रोलिंग की जा रही है.

Bhagalpur
Bhagalpur
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 6:16 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 2:28 PM IST

भागलपुर: प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है. आगामी 28 अक्टूबर को निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान को संपन्न कराने की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. बता दें कि भागलपुर जिले की दो सीटें कहलगांव और सुल्तानगंज में 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.

जिला प्रशासन की ओर से संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. इसके अतिरिक्त जिले के हर एंट्री प्वाइंट को सील कर दिया जाएगा. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने 36,324 ऐसे मतदाताओं को चिन्हित किया है, जिन्हें दबंग डरा-धमका कर प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे मतदाता को बिना किसी दबाव या भयमुक्त निष्पक्ष मतदान करने के लिए कड़ी सुरक्षा प्रदान की गई है.

देखें रिपोर्ट.

मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था
सभी मतदान केंद्र पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाएगा. मतदान केंद्र पर सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर और ग्लव्स की व्यवस्था रहेगी. संक्रमित मरीज को शाम 5 बजे से लेकर 6 बजे के बीच में विशेष तौर पर कोविड-19 नियमों का अनुपालन कराते हुए मतदान कराया जाएगा. पहली बार 10% मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी.

क्या कहते हैं डीएम प्रणब कुमार
डीएम प्रणब कुमार ने बताया कि पहले चरण में सुल्तानगंज और कहलगांव में मतदान होना है, जिसको लेकर लगातार जिले में अर्धसैनिक बल और जिला पुलिस बल सहित विभिन्न सुरक्षा कर्मियों के साथ पेट्रोलिंग कराई जा रही है. फ्लैग मार्च कराया जा रहा है, जिससे कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न कराया जाए. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों के बिल्डिंग पर सीएपीएफ की तैनाती की जाएगी. गंगा नदी को विभिन्न सेक्टर में बांटकर पेट्रोलिंग कराई जा रही है. सभी पोलिंग बूथ के बिल्डिंग पर अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे.

कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 483 है, जिसमें से 406 मतदान केंद्र ऐसे हैं. जहां कमजोर मतदाता वोट करेंगे. यहां पुरुष मतदाता 17,4120 है ,वहीं, महिला मतदाता 15,6635 है.

सुल्तानगंज विधानसभा में बूथों की संख्या 463 है, जिसमें से 387 ऐसे बूथ है. यहां पर पुरुष मतदाता की संख्या 17,3763 है, जबकि महिला मतदाता 15,3839 है.

भागलपुर: प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है. आगामी 28 अक्टूबर को निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान को संपन्न कराने की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. बता दें कि भागलपुर जिले की दो सीटें कहलगांव और सुल्तानगंज में 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.

जिला प्रशासन की ओर से संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. इसके अतिरिक्त जिले के हर एंट्री प्वाइंट को सील कर दिया जाएगा. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने 36,324 ऐसे मतदाताओं को चिन्हित किया है, जिन्हें दबंग डरा-धमका कर प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे मतदाता को बिना किसी दबाव या भयमुक्त निष्पक्ष मतदान करने के लिए कड़ी सुरक्षा प्रदान की गई है.

देखें रिपोर्ट.

मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था
सभी मतदान केंद्र पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाएगा. मतदान केंद्र पर सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर और ग्लव्स की व्यवस्था रहेगी. संक्रमित मरीज को शाम 5 बजे से लेकर 6 बजे के बीच में विशेष तौर पर कोविड-19 नियमों का अनुपालन कराते हुए मतदान कराया जाएगा. पहली बार 10% मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी.

क्या कहते हैं डीएम प्रणब कुमार
डीएम प्रणब कुमार ने बताया कि पहले चरण में सुल्तानगंज और कहलगांव में मतदान होना है, जिसको लेकर लगातार जिले में अर्धसैनिक बल और जिला पुलिस बल सहित विभिन्न सुरक्षा कर्मियों के साथ पेट्रोलिंग कराई जा रही है. फ्लैग मार्च कराया जा रहा है, जिससे कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न कराया जाए. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों के बिल्डिंग पर सीएपीएफ की तैनाती की जाएगी. गंगा नदी को विभिन्न सेक्टर में बांटकर पेट्रोलिंग कराई जा रही है. सभी पोलिंग बूथ के बिल्डिंग पर अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे.

कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 483 है, जिसमें से 406 मतदान केंद्र ऐसे हैं. जहां कमजोर मतदाता वोट करेंगे. यहां पुरुष मतदाता 17,4120 है ,वहीं, महिला मतदाता 15,6635 है.

सुल्तानगंज विधानसभा में बूथों की संख्या 463 है, जिसमें से 387 ऐसे बूथ है. यहां पर पुरुष मतदाता की संख्या 17,3763 है, जबकि महिला मतदाता 15,3839 है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.