भागलपुर: बिहार सरकार के कृषि मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता प्रेम कुमार शनिवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने भागलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों को सम्मानित किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कई राजनीतिक सवालों के जवाब दिए. उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सबकुछ बेहतर होने की बात भी स्वीकारी.
एनडीए के सभी दलों में बेहतर समन्वय
उन्होंने कहा कि एनडीए में सभी दलों के साथ बेहतर संबंध हैं. एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. हम लोग जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे और विकास के नाम पर ही वोट मांगेंगे. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार की अगुवाई में एक बार फिर हमलोग सूबे में एनडीए की सरकार बनाएंगे.
लोगों के बीच प्रधानमंत्री के पत्र का वितरण
भाजपा वर्चुअल रैली के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने में जुटी हुई है. रैली के दौरान एनडीए के मंत्री और बड़े नेता को लोगों को तो संबोधित करते ही हैं, साथ ही कार्यकर्ताओं से भी एकजुट होकर चुनाव के लिए काम करने के लिए प्रेरित करते हैं. वहीं, भाजपा के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र भी लोगों के बीच बांट रहे हैं.
विपक्ष भी सरकार पर हमलावर
विपक्ष भी बिहार सरकार के खिलाफ लगातार मोर्चा चला रहा है. जनसंपर्क अभियान के तहत जहां लोगों के बीच सरकार की खामियां गिना रहा है, वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ भी प्रदर्शन कर रहा है.