भागलपुर: शहर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस कड़ी मशक्कत कर रही है. वहींं, कछ लोग आसानी इसका उल्लंघन कर रहे हैं. इसको लेकर जगदीशपुर में पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन करने वाले लोगों को सजा दिया है. पुलिस ने सजा के तौर पर उन्हें मुर्गा बनाया और योग करवाया.
जगदीशपुर थाने के एसआई अशोक कुमार ने कहा कि पूरे जिले में कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैंं. ऐसे में बिना काम के बाहर निकलने वाले लोगों को सजा दी जा रही है. उन्हें सजा के तौर पर दंडवत कराते हैं और छोड़ देते हैं.
14 अप्रैल तक है लॉकडाउन
बता दें कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिससे महामारी फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है. हालांकि अब तक जिले में एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं.