ETV Bharat / state

भागलपुर: अपहृत रामनाथ यादव को पुलिस ने बरामद किया, तीन अपराधी गिरफ्तार - बिहार पुलिस

भागलपुर के कहलगांव में हुए अपहरण मामले केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस टीम ने अपहृत रामनाथ यादव की सकुशल बरामद कर ली है. बदले की भावना को लेकर किये गए अपहरण केस में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

अपहृत रामनाथ यादव
अपहृत रामनाथ यादव
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 8:44 PM IST

भागलपुर: जिले के कहलगांव अनुमंडल के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र में लक्ष्मण मंडल के अपहरण मामले के बाद बदला लेने के लिए विरोधियों ने भी अभियुक्त के परिजन रामनाथ यादव का अपहरण कर लिया था. रामनाथ की किडनैपिंग के बाद अंतिचक थाना में उनकी पत्नी ने मामला दर्ज कराया गया. इस पूरे मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

अपहरण के मामले का खुलासे के लिए कहलगांव डीएसपी ने एक टीम गठित की थी, जिसका उन्होंने स्वयं नेतृत्व करते हुए कई जगह छापेमारी की. इस दौरान रानी दियारा से अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. वहीं, अपहृत रामनाथ की सकुशल बरामदगी कर ली गई है. मीडिया से मुखातिब होते हुए एसएसपी आशीष भारती ने अपहरण कांड के खुलासे की जानकारी दी.

भागलपुर से संजीत की रिपोर्ट

रामनाथ बरामद किया गया-एसएसपी
एसएसपी ने बताया कि अंतिम चक थाना क्षेत्र में मामला दर्ज होने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया था. अपहृत रामनाथ यादव की सकुशल बरामद कर ली गई है. मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें रानी दियारा निवासी चंदन कुमार, एकचारी खवासपुर निवासी विपिन कुमार और बीरबल शामिल हैं. इनके पास से एक देशी कट्टा, चार कारतूस और चार खाली खोखा और एक बाइक बरामद की गई है.

बरामद किये गए हथियार और मोबाइल फोन
बरामद किये गए हथियार और मोबाइल फोन

कर दी गई लक्ष्मण की हत्या
एसएसपी ने बताया कि पूर्व में दोनों पक्षों के बीच केस मुकदमे को लेकर विवाद चल रहा था. इसी दुश्मनी में एक दूसरे के पक्ष के लोगों का अपहरण किया, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया. वहीं एसएसपी ने बताया कि लक्ष्मण यादव अपहरण कांड में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि अपहरण के बाद लक्ष्मण की हत्या कर उनके शव को गंगा में फेंक दिया है. एसएसपी ने बताया कि शव की तलाश की जा रही है.

हो सकता है गैंगवार
पूर्व में दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. केस मुकदमे को लेकर वर्षों से दुश्मनी थी, इसी वजह से दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के परिजन के अपहरण की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद से दियारा इलाके में प्रतिशोध को लेकर गैंगवार की वारदात होने की संभावना को देखते हुए पुलिस के गश्ती टीम की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह का कोई परेशानी न हो.

भागलपुर: जिले के कहलगांव अनुमंडल के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र में लक्ष्मण मंडल के अपहरण मामले के बाद बदला लेने के लिए विरोधियों ने भी अभियुक्त के परिजन रामनाथ यादव का अपहरण कर लिया था. रामनाथ की किडनैपिंग के बाद अंतिचक थाना में उनकी पत्नी ने मामला दर्ज कराया गया. इस पूरे मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

अपहरण के मामले का खुलासे के लिए कहलगांव डीएसपी ने एक टीम गठित की थी, जिसका उन्होंने स्वयं नेतृत्व करते हुए कई जगह छापेमारी की. इस दौरान रानी दियारा से अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. वहीं, अपहृत रामनाथ की सकुशल बरामदगी कर ली गई है. मीडिया से मुखातिब होते हुए एसएसपी आशीष भारती ने अपहरण कांड के खुलासे की जानकारी दी.

भागलपुर से संजीत की रिपोर्ट

रामनाथ बरामद किया गया-एसएसपी
एसएसपी ने बताया कि अंतिम चक थाना क्षेत्र में मामला दर्ज होने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया था. अपहृत रामनाथ यादव की सकुशल बरामद कर ली गई है. मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें रानी दियारा निवासी चंदन कुमार, एकचारी खवासपुर निवासी विपिन कुमार और बीरबल शामिल हैं. इनके पास से एक देशी कट्टा, चार कारतूस और चार खाली खोखा और एक बाइक बरामद की गई है.

बरामद किये गए हथियार और मोबाइल फोन
बरामद किये गए हथियार और मोबाइल फोन

कर दी गई लक्ष्मण की हत्या
एसएसपी ने बताया कि पूर्व में दोनों पक्षों के बीच केस मुकदमे को लेकर विवाद चल रहा था. इसी दुश्मनी में एक दूसरे के पक्ष के लोगों का अपहरण किया, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया. वहीं एसएसपी ने बताया कि लक्ष्मण यादव अपहरण कांड में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि अपहरण के बाद लक्ष्मण की हत्या कर उनके शव को गंगा में फेंक दिया है. एसएसपी ने बताया कि शव की तलाश की जा रही है.

हो सकता है गैंगवार
पूर्व में दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. केस मुकदमे को लेकर वर्षों से दुश्मनी थी, इसी वजह से दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के परिजन के अपहरण की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद से दियारा इलाके में प्रतिशोध को लेकर गैंगवार की वारदात होने की संभावना को देखते हुए पुलिस के गश्ती टीम की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह का कोई परेशानी न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.