भागलपुर(नवगछिया): बिहार में शराबबंदी के बाद भी जिले में शराब का धड़ल्ले से कालाबाजारी जारी है. जिले की नवगछिया पुलिस में रंगरा ओपी क्षेत्र में एनएच 31 पर एक कार से 130 लीटर देसी शराब बरामद की. वहीं, इस दौरान शराब तस्कर फरार हो गया.
बताया जाता है कि नवगछिया पुलिस ने छापर गांव के पास कुर्सेला की ओर से आ रही एक कार को संदेह होने पर रुकवाया, लेकिन पुलिस को देखते ही कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर कार छोड़कर खेतों में भाग गया. वहीं, पुलिस कुछ दूर तक उसका पीछा की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो देसी शराब बरामद हुई.
कार के मालिक और ड्राइवर की तलाश
बता दें कि कार पर पुलिस को भ्रमित करने के लिए एडवोकेट और डॉक्टर के साइन बोर्ड लगे हुए थे. जब कार के नंबर की जांच की गई तो तो वह किसी बाईक का नंबर निकला. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम ने बताया कि कार सहित अज्ञात चालक पर थाने में मामला दर्ज हो चुका है. चालक पर 30A और बिहार मद्य निषेध 2016 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, कार के असली मालिक और कार के ड्राइवर की तलाश की जा रही है.