ETV Bharat / state

भागलपुर: पुलिस ने 17 अपराधियों पर लगाया CCA, लोगों ने जताई नाराजगी - भागलपुर में विधानसभा चुनाव अपडेट

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है, जिससे चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके. वहीं जिले में पुलिस ने पहले चरण में कुल 17 अपराधियों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी के पास भेजकर कार्रवाई करने की बात कही है.

police imposed cca on 17 criminals
17 अपराधियों पर सीसीए लगाया गया
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 10:29 AM IST

भागलपुर: विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले की पुलिस ने पहले चरण में कुल 17 अपराधियों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी के पास भेजा है. इसमें से कुछ अपराधी जेल में हैं, जबकि कुछ जमानत पर छूटकर बाहर आए हैं. इसे लेकर सीसीए 2 और सीसीए 12 के तहत कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है.
अपराधी को जेल में हाजिरी लगाने का निर्देश
चुनाव को देखते हुए जो अपराधी जेल के बाहर हैं, उन्हें रोजाना दूसरे थाने में जाकर हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है. वहीं जेल में बंद अपराधी पर सीसीए लगाने के बाद उनका जमानत एक निर्धारित समय तक नहीं किया जाएगा. ऐसे में सीसीए लगाने से नाराज कुछ लोग जिलाधिकारी से मिलने कार्यालय पहुंचे. हालांकि जिलाधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे, जिसके कारण मुलाकात नहीं हो पाई. जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे लोगों ने कहा कि वे अब बदल चुके हैं. इसके बावजूद भी पुलिस के माध्यम से सीसीए लगाया गया है, जो सही नहीं है.

police imposed cca on 17 criminals
17 अपराधियों पर सीसीए लगाया गया
257 लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव समर्पितएसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस बार 257 लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव समर्पित किया गया है. उन्होंने आशंका जताया है कि ये अपराधी चुनाव के दौरान शांति भंग कर सकते हैं. इस कारण सीसीए के तहत कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किया गया है. इस वर्ष पुलिस ने शराब तस्करों पर भी सीसीए लगाने का अनुरोध किया है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए कार्रवाईएसएसपी ने बताया कि 51 चेक पोस्ट पर जांच की जा रही है. इसके साथ ही 174 सेक्टर में पुलिस पदाधिकारी इस बात को लेकर गश्त कर रहे हैं कि कमजोर मतदाता को कहां-कहां दबाने की कोशिश की जा रही है. बॉर्डर राज्यों से समन्वय कर शांतिपूर्ण मतदान के लिए कार्रवाई की जा रही है. वहीं 1,557 आज का सत्यापन किया गया है. वहीं सत्यापन न कराने वालों पर 20 लोगों का आर्म्स जमा कर लिया गया हैं, जबकि 6 का जप्त किया गया हैं. उन्होंने कहा कि जनवरी से अब तक 4,300 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इसके साथ ही 20 हजार लीटर शराब जप्त और साथ ही साथ चार मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है.

भागलपुर: विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले की पुलिस ने पहले चरण में कुल 17 अपराधियों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी के पास भेजा है. इसमें से कुछ अपराधी जेल में हैं, जबकि कुछ जमानत पर छूटकर बाहर आए हैं. इसे लेकर सीसीए 2 और सीसीए 12 के तहत कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है.
अपराधी को जेल में हाजिरी लगाने का निर्देश
चुनाव को देखते हुए जो अपराधी जेल के बाहर हैं, उन्हें रोजाना दूसरे थाने में जाकर हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है. वहीं जेल में बंद अपराधी पर सीसीए लगाने के बाद उनका जमानत एक निर्धारित समय तक नहीं किया जाएगा. ऐसे में सीसीए लगाने से नाराज कुछ लोग जिलाधिकारी से मिलने कार्यालय पहुंचे. हालांकि जिलाधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे, जिसके कारण मुलाकात नहीं हो पाई. जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे लोगों ने कहा कि वे अब बदल चुके हैं. इसके बावजूद भी पुलिस के माध्यम से सीसीए लगाया गया है, जो सही नहीं है.

police imposed cca on 17 criminals
17 अपराधियों पर सीसीए लगाया गया
257 लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव समर्पितएसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस बार 257 लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव समर्पित किया गया है. उन्होंने आशंका जताया है कि ये अपराधी चुनाव के दौरान शांति भंग कर सकते हैं. इस कारण सीसीए के तहत कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किया गया है. इस वर्ष पुलिस ने शराब तस्करों पर भी सीसीए लगाने का अनुरोध किया है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए कार्रवाईएसएसपी ने बताया कि 51 चेक पोस्ट पर जांच की जा रही है. इसके साथ ही 174 सेक्टर में पुलिस पदाधिकारी इस बात को लेकर गश्त कर रहे हैं कि कमजोर मतदाता को कहां-कहां दबाने की कोशिश की जा रही है. बॉर्डर राज्यों से समन्वय कर शांतिपूर्ण मतदान के लिए कार्रवाई की जा रही है. वहीं 1,557 आज का सत्यापन किया गया है. वहीं सत्यापन न कराने वालों पर 20 लोगों का आर्म्स जमा कर लिया गया हैं, जबकि 6 का जप्त किया गया हैं. उन्होंने कहा कि जनवरी से अब तक 4,300 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इसके साथ ही 20 हजार लीटर शराब जप्त और साथ ही साथ चार मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.