ETV Bharat / state

भागलपुर: हबीबपुर थाने के चालक के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Two murderers arrested

bhagalpur
भागलपुर
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 10:04 PM IST

भागलपुर: बीते 10 सितंबर को पांच अज्ञात अपराधियों ने जिले के हबीबपुर थाने के चालक शेख अफसार की हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक हत्यारे बप्पी को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वहीं, गुरुवार को पुलिस ने मोहिद्दीनपुर के सफी अहमद उर्फ गोलू और विकास पासवान को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से अफसार से छीनी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद किया है. बता दें कि 10 सितंबर की रात अफसार की हत्या कर शव को कजरेली थाना क्षेत्र के गौराचौकी गांव के पेट्रोल पंप के पास फेंक दिया गया था. जिसके बाद राहगीरों ने कजरेली थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी थी.

पुलिस ने लगातार की छापेमारी
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि हबीबपुर थाने के निजी चालक शेख अफसार की हत्या 10 सितंबर को अज्ञात अपराधियों द्वारा लूटपाट के दौरान की गई थी. जिसके बाद से पुलिस लगातार घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. अफसार की हत्या के बाद बदमाश मोटरसाइकिल, मोबाइल और पर्स लेकर भाग गए थे. जिसके बाद से अफसार का मोबाइल स्विच ऑफ था. बुधवार की सुबह सफी नाम के हत्यारे ने जैसे ही मोबाइल में सिम डाला वह पुलिस के रडार पर आ गया. जिसके बाद पुलिस ने बिना देर किए उसे दबोच लिया.

वारदात में शामिल अन्य दो अपराधी जल्द होंगे गिरफ्तार
फिर उसकी निशानदेही पर मोहिद्दीनपुर से ही टुकड़ों में बांट कर रखी गई मोटरसाइकिल भी बरामद किया और वहीं से विकास पासवान को भी गिरफ्तार किया. सिटी एसपी ने कहा कि वारदात में शामिल अन्य दो अपराधी को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. सिटी एसपी ने बताया कि अपराधियों को कोर्ट में पेशी करा कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही मामले में अपराधियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एएसपी पूरण कुमार झा, प्रोविजनल एएसपी भरत सोनी, हबीबपुर थाना इंचार्ज सहित विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे.

भागलपुर: बीते 10 सितंबर को पांच अज्ञात अपराधियों ने जिले के हबीबपुर थाने के चालक शेख अफसार की हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक हत्यारे बप्पी को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वहीं, गुरुवार को पुलिस ने मोहिद्दीनपुर के सफी अहमद उर्फ गोलू और विकास पासवान को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से अफसार से छीनी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद किया है. बता दें कि 10 सितंबर की रात अफसार की हत्या कर शव को कजरेली थाना क्षेत्र के गौराचौकी गांव के पेट्रोल पंप के पास फेंक दिया गया था. जिसके बाद राहगीरों ने कजरेली थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी थी.

पुलिस ने लगातार की छापेमारी
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि हबीबपुर थाने के निजी चालक शेख अफसार की हत्या 10 सितंबर को अज्ञात अपराधियों द्वारा लूटपाट के दौरान की गई थी. जिसके बाद से पुलिस लगातार घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. अफसार की हत्या के बाद बदमाश मोटरसाइकिल, मोबाइल और पर्स लेकर भाग गए थे. जिसके बाद से अफसार का मोबाइल स्विच ऑफ था. बुधवार की सुबह सफी नाम के हत्यारे ने जैसे ही मोबाइल में सिम डाला वह पुलिस के रडार पर आ गया. जिसके बाद पुलिस ने बिना देर किए उसे दबोच लिया.

वारदात में शामिल अन्य दो अपराधी जल्द होंगे गिरफ्तार
फिर उसकी निशानदेही पर मोहिद्दीनपुर से ही टुकड़ों में बांट कर रखी गई मोटरसाइकिल भी बरामद किया और वहीं से विकास पासवान को भी गिरफ्तार किया. सिटी एसपी ने कहा कि वारदात में शामिल अन्य दो अपराधी को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. सिटी एसपी ने बताया कि अपराधियों को कोर्ट में पेशी करा कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही मामले में अपराधियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एएसपी पूरण कुमार झा, प्रोविजनल एएसपी भरत सोनी, हबीबपुर थाना इंचार्ज सहित विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.