भागलपुरः जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है. कुख्यात नक्सली के पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी पिस्टल के साथ गोली भी बरामद की गयी है.
कुख्यात नक्सली गिरफ्तार
दरअसल, पुलिस को शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि मुंगेर जिले का कुख्यात नक्सली रंजन बिंद वहां से भागकर भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सितला स्थान के पास एक मकान में किराए पर रह रहा है. जिसके बाद सूचना के सत्यापन के उपरांत पुलिस ने छापेमारी कर नक्सली रंजन बिंद को गिरफ्तार किया. पुलिस ने वहां से एक लोडेड देसी पिस्टल के साथ गोली भी बरामद किया.
एक लोडेड देशी पिस्टल बरामद
इस बात की जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने अपने कार्यालय परिसर में प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि रंजन बिंद के ऊपर कई नक्सली मामले दर्ज हैं.