ETV Bharat / state

भागलपुर: 18 लाख गबन का आरोपी चिमनी मालिक गिरफ्तार, कई महीनों से थी तलाश - etv bharat news

भागलपुर में गबन का आरोपी गिरफ्तार हुआ (Police Arrested Embezzlement Accused In Bhagalpur) है. जिले के मरवा निवासी पूर्व ईंट भट्टा मालिक पर 18 लाख रुपए का गबन का आरोप लगा है. आरोपी अशोक प्रसाद राय को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है.

भागलपुर में गबन का आरोपी गिरफ्तार
भागलपुर में गबन का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 9:52 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में गबन के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Crime In Bhagalpur) है. जिला के झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र के मरवा निवासी पूर्व ईंट भट्टा मालिक को 1800000 रुपए गबन के नामजद आरोप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिहपुर झंडापुर ओपी पुलिस ने गुरुवार की रात 18 लाख रुपया गबन के नामजद आरोपी को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मड़वा गांव निवासी अशोक प्रसाद राय है. जिसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत कराया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- पटना साहिब गुरुद्वारा : पूर्व जत्थेदार पर लाखों का सोना गबन के खिलाफ धरना

गबन के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार : इस बाबत मड़वा गांव के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन कुमार राय ने झंडापुर ओपी में 18 लाख रुपए के गबन का मामला दर्ज कराया था. जिसमें उसने अशोक प्रसाद राय और अजीत कुमार राय को नमाजद आरोपी बनाया था. उसने अपने-अपने आरोप में बताया था कि उपरोक्त नामजदों के द्वारा ईंट-भट्टा चलाने के लिये पार्टनरशिप हेतु 18 लाख पांच लोगों के सामने एकरार नामा बनाकर लिया था.

चिमनी मालिक ने 18 लाख रुपए का किया गबन : पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन कुमार राय ने बताया कि एकरारनामा में करार हुआ कि ईंट भट्टे से कमाई के रूप में सालाना छह लाख साठ हजार रुपया दिया जाएगा. रुपया नहीं देने पर सात लाख ईंट एक नंबर देने का एकरारनामा बना था. जब हमने रुपया की मांग की तो इनके द्वारा गालीगलौच और मारपीट पर उतारू हो जाते थे.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में गबन के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Crime In Bhagalpur) है. जिला के झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र के मरवा निवासी पूर्व ईंट भट्टा मालिक को 1800000 रुपए गबन के नामजद आरोप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिहपुर झंडापुर ओपी पुलिस ने गुरुवार की रात 18 लाख रुपया गबन के नामजद आरोपी को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मड़वा गांव निवासी अशोक प्रसाद राय है. जिसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत कराया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- पटना साहिब गुरुद्वारा : पूर्व जत्थेदार पर लाखों का सोना गबन के खिलाफ धरना

गबन के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार : इस बाबत मड़वा गांव के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन कुमार राय ने झंडापुर ओपी में 18 लाख रुपए के गबन का मामला दर्ज कराया था. जिसमें उसने अशोक प्रसाद राय और अजीत कुमार राय को नमाजद आरोपी बनाया था. उसने अपने-अपने आरोप में बताया था कि उपरोक्त नामजदों के द्वारा ईंट-भट्टा चलाने के लिये पार्टनरशिप हेतु 18 लाख पांच लोगों के सामने एकरार नामा बनाकर लिया था.

चिमनी मालिक ने 18 लाख रुपए का किया गबन : पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन कुमार राय ने बताया कि एकरारनामा में करार हुआ कि ईंट भट्टे से कमाई के रूप में सालाना छह लाख साठ हजार रुपया दिया जाएगा. रुपया नहीं देने पर सात लाख ईंट एक नंबर देने का एकरारनामा बना था. जब हमने रुपया की मांग की तो इनके द्वारा गालीगलौच और मारपीट पर उतारू हो जाते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.