भागलपुर : नवगछिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर तेतरी कलबलिया धार से तीन शातिर अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधियों में पकड़ा निवासी शातिर धीरेंद्र कुमार उर्फ टुन्ना सिंह, तेतरी निवासी शातिर राहुल राय और राकेश कुमार शामिल है. पुलिस ने तीनों के पास से एक दो नाली बंदूक, दो देसी कट्टा और 57 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में लागू कोविड गाइडलाइन, देव का चैत्री छठ मेला स्थगित, पुलिस को दें शादियों की सूचना
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि कलबलिया धार में इलाके के कुख्यात अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. छापेमारी करने गयी पुलिस को पता चला कि सभी अपराधी मकई के खेत के बीच में एक बासा बनाकर जुटे हुए हैं. इधर, जब सभी अपराधियों को पुलिस ने घेर लिया उन्होंने मोर्चा खोल दिया. अपने-अपने हथियारों को तान दिया. लेकिन पुलिस के जवानों ने फुर्ती का परिचय देते हुए सभी अपराधियों के हाथ से हथियारों को झपट लिया और सभी को अपनी गिरफ्त में ले लिया.
तीनों शातिर अपराधियों पर कई मामले हैं दर्ज
नवगछिया थाने में आयोजित देर शाम एक प्रेसवार्ता में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि पुलिस के जवानों ने बहादुरी का परिचय देते हुए तीनों अपराधियों को रंगे हाथ दबोच लिया है. एसपी ने कहा कि तीनों शातिर अपराधी हैं. निश्चित रूप से कलबलिया धार के पास एक जगह जुट कर किसी अपराध की योजना बना रहे होंगे.
ये भी पढ़ें- गयाः सरकार के निर्देश के बाद महाबोधि मंदिर बंद, दूर-दराज से आए बौद्ध भिक्षु नहीं कर पा रहे दर्शन
पांच मामलों में आरोपित है टुन्ना
धीरेंद्र कुमार उर्फ टुन्ना सिंह पांच आपराधिक मामलों में आरोपित है. वह वर्ष 2005 और 2008 में हुए दो हत्याकांडों में आरोपित है. जबकि आर्म्स एक्ट के तीन मामले में भी टुन्ना सिंह के विरोध में पुलिस न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर चुकी है. दूसरी तरफ तेतरी गांव का शातिर राहुल डकैती, लूट, हत्या का प्रयास समेत जघन्य वारदातों के कुल 10 मामलों में आरोपित है. जानकारी दी गई है कि राहुल अधिकांश मामलों में पुलिस का वांछित था. दूसरी तरफ नवगछिया पुलिस राकेश कुमार का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
छापेमारी दल का नेतृत्व नवगछिया के एसडीपीओ ने किया
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि टुन्ना सिंह और राहुल कई मामलों में नवगछिया पुलिस का वांछित रहा है. छापेमारी दल का नेतृत्व नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार सिंह कर रहे थे. छापेमारी दल में एसएचओ राजकुमार सिंह, फागु राम, एसआई अजीत समेत अन्य शामिल थे.
नवगछिया एसपी ने कहा कि सभी पुलिस कर्मी बधाई के पात्र हैं. सभी ने बहादुरी का परिचय देते हुए शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, इसलिए सभी को रिवार्ड दिया जाएगा.