ETV Bharat / state

भागलपुर जिला प्रशासन अलर्ट: होली और शब-ए-बारात पर 544 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन, भागलपुर एसएसपी निताशा गुड़िया और नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने संयुक्त रूप से आदेश जारी किया है. भागलपुर शहर में होलिका दहन और शब-ए-बारात पर्व को लेकर शहरी अनुमंडल में 50 बाइक पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई है, जिन्हें शहरी अनुमंडल के अलग-अलग हिस्सों में भ्रमण कर उपद्रवियों और हुड़दंगइयों पर नजर रखने के लिए कहा गया है.

author img

By

Published : Mar 28, 2021, 3:40 PM IST

भागलपुर जिला प्रशासन अलर्ट
भागलपुर जिला प्रशासन अलर्ट

भागलपुर: होली और शब-ए-बारात त्यौहार को लेकर भागलपुर पुलिस अलर्ट पर है. जिले में किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने 544 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती की है. इसके अलावा संवेदनशील जगहों पर विशेष नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया की निगरानी भी की जा रही है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन, भागलपुर एसएसपी निताशा गुड़िया और नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने संयुक्त रूप से आदेश जारी किया है. भागलपुर शहर में होलिका दहन और शब-ए-बारात पर्व को लेकर शहरी अनुमंडल में 50 बाइक पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई है, जिन्हें शहरी अनुमंडल के अलग-अलग हिस्सों में भ्रमण कर उपद्रवियों और हुड़दंगइयों पर नजर रखने के लिए कहा गया है.

पढ़ें: बुरा न मानो होली है! राजद नेता ने तेज-तेजस्वी के गानों पर बार बालाओं को नचाया

इसके अलावा जिलेभर में 400 अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति की है. इसमें महिला और पुरुष सशस्त्र और लाठी बल भी शामिल हैं. इसके अलावा 50 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सैकड़ों की संख्या में होमगार्ड जवान को भी लगाया गया है. आईएआईटी टीम, दंगा नियंत्रण पार्टी और बीएमपी जवानों को भी तैनात किया गया है. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया है, जिससे की विधि व्यवस्था को बनाए रखा जा सके.

ये भी पढ़ें: नीतीश के विधायक का 'भांग वाला ज्ञान'- 'पांच नहीं... एक गिलास पीजिए और होली का आनंद लीजिए'

कुछ राज्यों में कोरोना मरीज की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारियों को कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया है . संयुक्त आदेश में सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के होली मिलन समारोह के आयोजन पर रोक लगाने की बात कही गई है. डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. होलिका दलन के समय अगलगी की घटना होने पर 101 या 0641 2420202 मोबाइल नंबर 7485805896/97 पर सूचना दे सकते हैं.

भागलपुर: होली और शब-ए-बारात त्यौहार को लेकर भागलपुर पुलिस अलर्ट पर है. जिले में किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने 544 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती की है. इसके अलावा संवेदनशील जगहों पर विशेष नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया की निगरानी भी की जा रही है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन, भागलपुर एसएसपी निताशा गुड़िया और नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने संयुक्त रूप से आदेश जारी किया है. भागलपुर शहर में होलिका दहन और शब-ए-बारात पर्व को लेकर शहरी अनुमंडल में 50 बाइक पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई है, जिन्हें शहरी अनुमंडल के अलग-अलग हिस्सों में भ्रमण कर उपद्रवियों और हुड़दंगइयों पर नजर रखने के लिए कहा गया है.

पढ़ें: बुरा न मानो होली है! राजद नेता ने तेज-तेजस्वी के गानों पर बार बालाओं को नचाया

इसके अलावा जिलेभर में 400 अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति की है. इसमें महिला और पुरुष सशस्त्र और लाठी बल भी शामिल हैं. इसके अलावा 50 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सैकड़ों की संख्या में होमगार्ड जवान को भी लगाया गया है. आईएआईटी टीम, दंगा नियंत्रण पार्टी और बीएमपी जवानों को भी तैनात किया गया है. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया है, जिससे की विधि व्यवस्था को बनाए रखा जा सके.

ये भी पढ़ें: नीतीश के विधायक का 'भांग वाला ज्ञान'- 'पांच नहीं... एक गिलास पीजिए और होली का आनंद लीजिए'

कुछ राज्यों में कोरोना मरीज की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारियों को कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया है . संयुक्त आदेश में सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के होली मिलन समारोह के आयोजन पर रोक लगाने की बात कही गई है. डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. होलिका दलन के समय अगलगी की घटना होने पर 101 या 0641 2420202 मोबाइल नंबर 7485805896/97 पर सूचना दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.