ETV Bharat / state

Bhagalpur Russell Viper : सड़क पर फुफकार मार रहा था जहरीला सांप रसेल वाइपर, लोग डर कर भागे - सड़क पर फुफकार मार रहा था जहरीला सांप रसेल वाइपर

बिहार के भागलपुर में जहरीला सांप रसेल वाइपर मिला है, जिससे लोगों में हड़कंप मच गई है. सांप सड़क पर फुफकार मार रहा था. सांप को रेस्क्यू कर कर लिया गया है. वाइपर एक जहरीला सांप होता है. जिसके डसने के एक घंटे के अंदर लोगों की मौत हो जाती है. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में मिला रसेल वाइपर सांप
भागलपुर में मिला रसेल वाइपर सांप
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 3:56 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में जहरीला सांप रसेल वाइपर (Russell Viper Snake) मिलने से लोगों में दहशत फैल गई. सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मसदी गांव में सांप मिला है. दुर्लभ प्रजाति की खतरनाक व जहरीले सांप को गुरुवार को लोगों ने देखा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सांपों के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों के बुलावे पर सांपों का रेस्क्यू करने वाले करण पाल और अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू कर अपने साथ ले गए.

ये भी पढ़ें : Purnea Russell Viper : सड़क पर घूम रहा था जहरीला सांप रसेल वाइपर, इसके डसते ही मिनटों में मौत.. देखें VIDEO

वाइपर को देखकर हड़कंप : भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मसदी गांव में दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में से एक रसेल वाइपर को देखकर हड़कंप मच गया. पीडब्ल्यूडी कैंपस के समीप जब लोगों ने इस सांप को देखा तो लोगों में हड़कंप मच गया. सांप काफी जहरीला था. वह फुफकार रहा था. ग्रामीणों की नजर पड़ी तो सभी भागने लगे. लोगों ने कहा कि यह काफी जहरीला सांप है.

जहरीला सांप होता है रसेल वाइपरः भारत का सबसे जहरीला सांप होता है रसेल वाइपर. इस सांप के डसते ही पीड़ित की एक घंटे में मौत हो जाती है. भारत में सांप डसने से मौत सबसे अधिक रसेल वाइपर से होती है. रसेल वाइपर में होमोटॉक्सिन नामक जहर पाया जाता है, जो इंसान के शरीर में मिलते ही रक्त को थक्का बना देता है. जिस कारण इंसान की मौत हो जाती.

एक घंटा ही रह सकता है जिंदाः सरेल वाइपर के डसने से इंसान ज्यादा से ज्यादा एक घंटे तक जिंदा रह सकता है. अगर समय में इलाज नहीं मिला तो उसकी मौत हो सकती है. रसेल वाइपर के काटने से इंसान के मुंह से खून निकलने लगता है. पूरे शरीर में खून जम जाता है. जिस कारण उसकी मौत हो जाती है.

तीन फीट का होता है सांप : यह सांप लगभग तीन फीट का होता है, जो अजगर की तरह दिखाई देता है. इसके स्किन पर गोल गोल जमकीले धब्बे बने होते हैं. यह सांप जब बिल से बाहर आता है तो इसकी तेज आवाज होती है. यह जोर-जोर से फुफकारता है. यह एक बार अगर डस लिया तो इंसान के शरीर में 250 ग्राम जहर छोड़ता है, जो शरीर में फैल जाता है. इंसान के शरीर में खून को जमा देता है, जिससे इंसान की मौत हो जाती है

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में जहरीला सांप रसेल वाइपर (Russell Viper Snake) मिलने से लोगों में दहशत फैल गई. सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मसदी गांव में सांप मिला है. दुर्लभ प्रजाति की खतरनाक व जहरीले सांप को गुरुवार को लोगों ने देखा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सांपों के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों के बुलावे पर सांपों का रेस्क्यू करने वाले करण पाल और अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू कर अपने साथ ले गए.

ये भी पढ़ें : Purnea Russell Viper : सड़क पर घूम रहा था जहरीला सांप रसेल वाइपर, इसके डसते ही मिनटों में मौत.. देखें VIDEO

वाइपर को देखकर हड़कंप : भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मसदी गांव में दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में से एक रसेल वाइपर को देखकर हड़कंप मच गया. पीडब्ल्यूडी कैंपस के समीप जब लोगों ने इस सांप को देखा तो लोगों में हड़कंप मच गया. सांप काफी जहरीला था. वह फुफकार रहा था. ग्रामीणों की नजर पड़ी तो सभी भागने लगे. लोगों ने कहा कि यह काफी जहरीला सांप है.

जहरीला सांप होता है रसेल वाइपरः भारत का सबसे जहरीला सांप होता है रसेल वाइपर. इस सांप के डसते ही पीड़ित की एक घंटे में मौत हो जाती है. भारत में सांप डसने से मौत सबसे अधिक रसेल वाइपर से होती है. रसेल वाइपर में होमोटॉक्सिन नामक जहर पाया जाता है, जो इंसान के शरीर में मिलते ही रक्त को थक्का बना देता है. जिस कारण इंसान की मौत हो जाती.

एक घंटा ही रह सकता है जिंदाः सरेल वाइपर के डसने से इंसान ज्यादा से ज्यादा एक घंटे तक जिंदा रह सकता है. अगर समय में इलाज नहीं मिला तो उसकी मौत हो सकती है. रसेल वाइपर के काटने से इंसान के मुंह से खून निकलने लगता है. पूरे शरीर में खून जम जाता है. जिस कारण उसकी मौत हो जाती है.

तीन फीट का होता है सांप : यह सांप लगभग तीन फीट का होता है, जो अजगर की तरह दिखाई देता है. इसके स्किन पर गोल गोल जमकीले धब्बे बने होते हैं. यह सांप जब बिल से बाहर आता है तो इसकी तेज आवाज होती है. यह जोर-जोर से फुफकारता है. यह एक बार अगर डस लिया तो इंसान के शरीर में 250 ग्राम जहर छोड़ता है, जो शरीर में फैल जाता है. इंसान के शरीर में खून को जमा देता है, जिससे इंसान की मौत हो जाती है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.