ETV Bharat / state

भागलपुर में PM की दहाड़, बोले- टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ देने वालों को देना है जवाब - vote kar

भागलपुर में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जो मुझे 5 साल सेवा करने का मौका दिया है. उसमें यह चौकीदार ने पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा की है.

पीएम नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 4:11 PM IST

भागलपुर: पीएम नरेंद्र मोदी आज भागलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एनडीए की आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधन की शुरूआत अंगिका भाषा में की. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस भारत को बांटने वालों का साथ देती है.

पीएम मोदी का संबोधन

  • मोदी ने अपनी रैली के शुरू में अंगिका भाषा में किया और कहा कि हम्म भागलपुर के धरती एवं अपना सबक प्रणाम करें छिय.
  • आपने जो मुझे 5 साल सेवा करने का मौका दिया है. उसमें यह चौकीदार ने पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा की है.-पीएम मोदी
  • कांग्रेस आतंकियों के साथ में मिली हुई है और सैनिकों के हो जो जम्मू कश्मीर और असम में विशेष अधिकार मिले हुए हैं उसे खत्म करना चाहती है.- पीएम मोदी
  • कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करती है, जो भारत को बांटने वाली राजनीति करते हैं. कांग्रेस उनका का साथ देती है.- पीएम मोदी
    मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी

दानवीर कर्ण की धरती को नमन
पीएम मोदी ने कहा कि दानवीर कर्ण की धरती को मैं नमन करता हूं. आपने अपने प्रधान सेवक को सेवा करने के लिए 5 वर्ष का मौका दिया है. उस 5 वर्ष में आपके चौकीदार ने नामुमकिन को भी मुमकिन बना दिया है इन 5 वर्षों में बिहार में गरीब के घर में बिजली पहुंच गई है.

भागलपुर के शहीद पर बोले पीएम
पीएम ने कहा कि आज कांग्रेस देशद्रोह का कानून को हटाने का बात करती है. आज आतंकी हमले में भागलपुर का भी बेटा शहीद हुआ है. इसलिए हमने इसका बदला पाकिस्तान में घुसकर लिया है.

एनडीए उम्मीदवार को वोट देने की अपील
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपने मुझे चौकीदारी की जिम्मेवारी दी है. निरंतर मुझे अपना आशीर्वाद, अपना समर्थन दिया है. सुरक्षा चाहे आपके हितों की हो, आप के सम्मान की हो या फिर हमारे देश की सेवाओं की हो. ये सबसे जरूरी है. आज मैं यहां आपके पास इसलिए आया हूं कि आप यहां से एनडीए के उम्मीदवार को अपना वोट दें. आप का दिया हुआ वोट सीधे मोदी के पास आएगा.

भागलपुर: पीएम नरेंद्र मोदी आज भागलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एनडीए की आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधन की शुरूआत अंगिका भाषा में की. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस भारत को बांटने वालों का साथ देती है.

पीएम मोदी का संबोधन

  • मोदी ने अपनी रैली के शुरू में अंगिका भाषा में किया और कहा कि हम्म भागलपुर के धरती एवं अपना सबक प्रणाम करें छिय.
  • आपने जो मुझे 5 साल सेवा करने का मौका दिया है. उसमें यह चौकीदार ने पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा की है.-पीएम मोदी
  • कांग्रेस आतंकियों के साथ में मिली हुई है और सैनिकों के हो जो जम्मू कश्मीर और असम में विशेष अधिकार मिले हुए हैं उसे खत्म करना चाहती है.- पीएम मोदी
  • कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करती है, जो भारत को बांटने वाली राजनीति करते हैं. कांग्रेस उनका का साथ देती है.- पीएम मोदी
    मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी

दानवीर कर्ण की धरती को नमन
पीएम मोदी ने कहा कि दानवीर कर्ण की धरती को मैं नमन करता हूं. आपने अपने प्रधान सेवक को सेवा करने के लिए 5 वर्ष का मौका दिया है. उस 5 वर्ष में आपके चौकीदार ने नामुमकिन को भी मुमकिन बना दिया है इन 5 वर्षों में बिहार में गरीब के घर में बिजली पहुंच गई है.

भागलपुर के शहीद पर बोले पीएम
पीएम ने कहा कि आज कांग्रेस देशद्रोह का कानून को हटाने का बात करती है. आज आतंकी हमले में भागलपुर का भी बेटा शहीद हुआ है. इसलिए हमने इसका बदला पाकिस्तान में घुसकर लिया है.

एनडीए उम्मीदवार को वोट देने की अपील
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपने मुझे चौकीदारी की जिम्मेवारी दी है. निरंतर मुझे अपना आशीर्वाद, अपना समर्थन दिया है. सुरक्षा चाहे आपके हितों की हो, आप के सम्मान की हो या फिर हमारे देश की सेवाओं की हो. ये सबसे जरूरी है. आज मैं यहां आपके पास इसलिए आया हूं कि आप यहां से एनडीए के उम्मीदवार को अपना वोट दें. आप का दिया हुआ वोट सीधे मोदी के पास आएगा.

Intro:PM NARENDRA MODI BHAGALPUR RALLY
भागलपुर में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भागलपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया मोदी ने अपनी रैली के शुरू में अंगिका भाषा में कहा कि हम्म भागलपुर के धरती एवं अपना सबक प्रणाम करें छिय आपने जो मुझे 5 साल सेवा करने का मौका दिया है उसमें यह चौकीदार ने पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा की है कांग्रेस आतंकियों के साथ में मिली हुई है और सैनिकों के हो जो जम्मू कश्मीर और असम में विशेष अधिकार मिले हुए हैं उसे खत्म करना चाहती है टुकड़े टुकड़े गैंग को समर्थन करती है जो भारत को बांटने वाली राजनीति करते हैं कांग्रेस का साथ देती है।



Body:दानवीर कर्ण की धरती को मैं नमन करता हूं आपने अपने प्रधान सेवक 5 वर्ष जो सेवा का मौका दिया है उस 5 वर्ष में आपके चौकीदार ने नामुमकिन को भी मुमकिन बना दिया है इन 5 वर्षों में
बिहार में गरीब के घर में बती पहुंच गई है आप के चौकीदार ने लाल बत्ती हटा दी और गरीबों के घर सफेद बत्ती जलाई है आपके चौकीदार ने बिहार के गांव गांव तक सड़के पहुंचाने का बीड़ा इस चौकीदार ने उठाया है बड़ा बड़ा अस्पताल पहले अमीरों की पहुंच में होते थे लेकिन हमने आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं को शुरू कर हर एक गरीब को उस बड़े अस्पताल में पहुंचाने का काम किया है आज कांग्रेस देशद्रोह का कानून को हटाने का बात करती है आज आतंकी हमले में भागलपुर का भी बेटा शहीद हुआ है इसलिए हमने इसका बदला पाकिस्तान में घुसकर से मार कर लिया है।


Conclusion:आज कांग्रेस देश को टुकड़े टुकड़े करने वाली गैंग के समर्थन में खुलकर उतर आई है और आतंकियों और आतंकवादियों को पनाह देन का काम करती है संकल्प लिया है हमारे संकल्प पत्र में घोषित किया है 23 मई के चुनाव नतीजे के बाद यदि फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी और जब मोदी सरकार बनेगी तो किसानो के लिए 5 एकड़ का जो नियम बनाया था उसको भी निकाल दे और देश के सभी किसानो को यह लाभ देंगे छोटे और सीमांत किसानो को 60 वर्ष की आयु के बाद नियमित पेंशन का भी हमारा संकल्प है सामान्य मानवीकी सुरक्षा कवच वाली सारी योजनाएं इसलिए शुरू कर पाया हूँ क्योंकि आपने मुझे चौकीदारी की जिम्मेवारी दी है निरंतर मुझे अपना आशीर्वाद अपना समर्थन दिया सुरक्षा चाहे आपके हितों की हो आप के सम्मान की हो या फिर हमारे देश की सेवाओं की हो सबसे जरूरी है देश के वीर सपूतों के हाथ को बांध के रखना चाहिए मैंने घर में घुसकर मारा सही किया या नहीं किया आज मैं यहां आपके पास इसलिए आया हूं कि आप यहां से एनडीए के उम्मीदवार को अपना वोट दें आप का दिया हुआ वोट सीधे मोदी के पास आएगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.