ETV Bharat / state

सिपेट कॉलेज काम फिर शुरू, वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास - Class starts at cipet College in March

भागलपुर में सिपेट कॉलेज खोलने एक काम बार फिर से शुरू हो गया है. वहीं, जल्द ही कॉलेज का शिलान्यास भी किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. वहीं, शिलान्यास कार्यक्रम में कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमरा और केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन मौजूद रहेंगे.

पीएम मोदी करेंगे सीपेट कॉलेज का उद्घाटन
भागलपुर में सीपेट कॉलेज
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 3:43 AM IST

भागलपुर: बिहार का दूसरा सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) कॉलेज खोलने का काम दुबारा शुरू हो गया है. शहर के अलीगंज स्थित स्पिनिंग मिल में बनने वाला सिपेट कॉलेज का काम लॉकडाउन में ठप पड़ गया था. सिपेट कॉलेज निर्माण को लेकर लगातार कॉलेज के अधिकारी भागलपुर के स्पिनिंग मिल का दौरा कर मिल के पार्ट्स को हटाने को लेकर जिला प्रशासन इस बाबत अनुरोध कर रहे थे. जिस पर जिला प्रशासन ने मील में दंडाधिकारी की नियुक्ति कर सारे पार्ट्स हटाने के निर्देश दिए थे.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: 10 साल में 7000 नाबालिग बच्चे लापता, बाल तस्करी के मामले में तीसरे नंबर पर बिहार

फरवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू होगा सिपेट कॉलेज
कॉलेज अधिकारियों के अनुसार फरवरी महीने के आखिर तक सिपेट कॉलेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी शुरू हो जाएगा. जबकि छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए आधुनिक मशीने भी लगाए जाएंगे. वहीं, इस कॉलेज के शिलान्यास के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन के भी कार्यक्रम स्थल पर रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित अपने कार्यालय से कॉलेज का शुभारंभ रिमोट का बटन दबाकर करेंगे.

यह भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जेपी नड्डा के घर हुई बैठक, कभी भी हो सकती है मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा

पहले हफ्ते में कॉलेज अधिकारियों को किया जाएगा हैंडओवर
उद्योग विभाग के उप महाप्रबंधक रामशरण राम ने बताया कि मिल परिसर में सिपेट कॉलेज की पढ़ाई होगी. बिल्डिंग में बचे हुए सामान को खाली कराए जा रहे हैं. उसकी सूची तैयार कर ली गई है. फरवरी के पहले हफ्ते में मिल को कॉलेज अधिकारियों को हैंड ओवर कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे सिपेट कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारत सरकार के केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी टेक्नोलॉजी मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी मौजूद रहेंगे.

बता दें कि बिहार सरकार ने सिपेट इंस्टिट्यूट के लिए भागलपुर अलीगंज स्थित स्पिनिंग मिल के पास 8 एकड़ जमीन मुहैया कराई है. शिलान्यास के बाद पढ़ाई शुरू हो जाएगी. वहीं, मार्च महीने से स्किल डेवलपमेंट कोर्स की शुरुआत की जाएगी. इसमें 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को प्लास्टिक प्रोसेसिंग, ऑपरेटर और अन्य दूसरे कोर्स कराए जाएंगे. प्रत्येक वर्ष 2500 बच्चे यहां प्रशिक्षण लेंगे और उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाएगा. साथ ही 2022 से इस कॉलेज में रेगुलर कोर्स शुरू किया जाएगा.

भागलपुर: बिहार का दूसरा सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) कॉलेज खोलने का काम दुबारा शुरू हो गया है. शहर के अलीगंज स्थित स्पिनिंग मिल में बनने वाला सिपेट कॉलेज का काम लॉकडाउन में ठप पड़ गया था. सिपेट कॉलेज निर्माण को लेकर लगातार कॉलेज के अधिकारी भागलपुर के स्पिनिंग मिल का दौरा कर मिल के पार्ट्स को हटाने को लेकर जिला प्रशासन इस बाबत अनुरोध कर रहे थे. जिस पर जिला प्रशासन ने मील में दंडाधिकारी की नियुक्ति कर सारे पार्ट्स हटाने के निर्देश दिए थे.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: 10 साल में 7000 नाबालिग बच्चे लापता, बाल तस्करी के मामले में तीसरे नंबर पर बिहार

फरवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू होगा सिपेट कॉलेज
कॉलेज अधिकारियों के अनुसार फरवरी महीने के आखिर तक सिपेट कॉलेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी शुरू हो जाएगा. जबकि छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए आधुनिक मशीने भी लगाए जाएंगे. वहीं, इस कॉलेज के शिलान्यास के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन के भी कार्यक्रम स्थल पर रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित अपने कार्यालय से कॉलेज का शुभारंभ रिमोट का बटन दबाकर करेंगे.

यह भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जेपी नड्डा के घर हुई बैठक, कभी भी हो सकती है मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा

पहले हफ्ते में कॉलेज अधिकारियों को किया जाएगा हैंडओवर
उद्योग विभाग के उप महाप्रबंधक रामशरण राम ने बताया कि मिल परिसर में सिपेट कॉलेज की पढ़ाई होगी. बिल्डिंग में बचे हुए सामान को खाली कराए जा रहे हैं. उसकी सूची तैयार कर ली गई है. फरवरी के पहले हफ्ते में मिल को कॉलेज अधिकारियों को हैंड ओवर कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे सिपेट कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारत सरकार के केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी टेक्नोलॉजी मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी मौजूद रहेंगे.

बता दें कि बिहार सरकार ने सिपेट इंस्टिट्यूट के लिए भागलपुर अलीगंज स्थित स्पिनिंग मिल के पास 8 एकड़ जमीन मुहैया कराई है. शिलान्यास के बाद पढ़ाई शुरू हो जाएगी. वहीं, मार्च महीने से स्किल डेवलपमेंट कोर्स की शुरुआत की जाएगी. इसमें 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को प्लास्टिक प्रोसेसिंग, ऑपरेटर और अन्य दूसरे कोर्स कराए जाएंगे. प्रत्येक वर्ष 2500 बच्चे यहां प्रशिक्षण लेंगे और उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाएगा. साथ ही 2022 से इस कॉलेज में रेगुलर कोर्स शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.